नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है. एक सरकारी आदेश में ये जानकारी दी गई है. इस आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) ने प्रमोद चंद्र मोदी के री-अपॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी है.
प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल 31 अगस्त तक था और वो रिटायर होने वाले थे. मोदी 1982 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं . फरवरी 2019 में उन्हें सीबीडीटी का चेयरमैन बनाया गया था. उनकी नियुक्ति उस समय तत्कालीन सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्र के बाद हुई थी. एसीसी ने आज जो फैसले लिए हैं उसके तहत 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी प्रभाष शंकर को सीबीडीटी के नए सदस्य के के रूप में नियुक्त किया है. इसके अलावा अन्य सदस्य पीके दास, अखिलेश रंजन और नीना कुमार हैं. अभी भी सीबीडीटी के बोर्ड में दो वैकेंसी हैं.
जहां पीके दास और नीना कुमार अपनी नियमित ड्यूटी के अलावा सीबीडीटी में अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे वहीं सीबीडीटी चेयरमैन के पास अतिरिक्त कार्य के रूप में जांच की जिम्मेदारियां होंगी. सीबीडीटी में चेयरमैन की अगुवाई की अधिकतम 6 सदस्य हो सकते हैं. ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए पॉलिसी तय करता है.