सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, 14 हजार करोड़ का ‘मास्टर प्लान’ तैयार

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार ने 14000 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार कर ली है।...

0 899,247

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि हादसों में कमी लाने के लिए सरकार ने 14,000 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार कर ली है। गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसे लागू करने के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया है।गडकरी ने कहा, ‘यह हमारी सरकार के लिए एक अत्यंत संवेदनशील विषय है। हमारे प्रयासों के बावजूद, सड़क दुर्घटनाओं को कम कर पाने में हम असफल रहे हैं। इस लिए हमने दुर्घटना के काले धब्बों की पहचान करने के लिए 14, 000 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।’

इस दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, इस संबंध में अन्य राज्यों में काम करना उत्साहजनक नहीं था। गडकरी ने कहा, ‘तमिलनाडु सरकार के प्रयासों के कारण राज्य में दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि देश के बाकी हिस्सों में यह केवल 1.5 प्रतिशत की गिरावट है।’

भारत में सड़क हादसों में कितनी मौतें ?
राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में भारत में कुल 4 लाख 80 हजार 652 सड़क दुर्घटनाएं हुई। इन सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख 50 हजार 785 लोगों की जान गई और 4 लाख 94 हजार 624 लोगों को गंभीर चोटें आईं। 2017 और 2018 के अपराधों और आकस्मिक मौतों पर NCRB की रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.