जेपी-यूनिटेक जैसे मामलों में घर खरीदारों को बड़ी राहत दे सकता है सुप्रीम कोर्ट!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर जेपी इन्फ्राटेक के 21 हजार फ्लैट खरीदारों की दिक्कतें खत्म नहीं हुई तो वह संविधान के अनुच्छेद -142 के तहत अपनी पूर्ण शक्ति का इस्तेमाल कर सकता हैं

0 901,186

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बिल्डरों के चंगुल में फंसे घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठा सकती है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर जेपी इन्फ्राटेक के 21 हजार फ्लैट खरीदारों की दिक्कतें खत्म नहीं हुई तो वह संविधान के अनुच्छेद -142 के तहत अपनी पूर्ण शक्ति का इस्तेमाल कर सकता है. वहीं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए यूनिफॉर्म प्रस्ताव तैयार कर रही है.

 

क्या है अनुच्छेद 142?

अनुच्छेद 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को असीमित शक्तियां प्राप्त हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए वह कोई भी आदेश जारी कर सकता है जो कि उस परिस्थिति विशेष में पूरी तरह न्याय देने के लिए जरूरी हो.

जेपी इंफ्राटेक के फ्लैट खरीदारों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इस कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया तो उनके मुवक्किलों (फ्लैट खरीदारों) को काफी मुश्किलों को सामना करना होगा. अगर NCLAT जेपी को दिवालिया घोषित करता है तो सबसे पहले बैंक अपना पैसा वापस लेंगे, फ्लैट खरीदारों को कुछ नहीं मिलेगा. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जेपी के फ्लैट खरीदारों को उनका घर दिलाने लिए जरूरत पड़ी तो संविधान के अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल किया जाएगा.

फ्लैट खरीदारों की उम्मीद बढ़ी
9 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हजारों फ्लैट खरीदारों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को एक यूनिफॉर्म प्रस्ताव लाना चाहिए. सरकार को एक ऐसा यूनिफॉर्म प्रस्ताव लाना चाहिए जिससे कि ऐसे सभी मामलों का समाधान हो सके. बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से फ्लैट खरीदारों की उम्मीद बढ़ी है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया कि 17 जुलाई को NCLAT में इस मामले की सुनवाई है. इसलिए सुनवाई 17 जुलाई के बाद ही रखी जाए. कोर्ट ने अब अगली सुनवाई 18 जुलाई को तय की है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.