बठिंडा में सिरकी बाजार स्थित श्री गोशाला में गौ नवरात्रे उत्सव के दौरान मनाई धूमधाम से गोपाष्टमी- प्रधान पवन मानी 

इसमें सुबह के समय ध्वाजारोहण की रस्म एक्सीयन आशु गोयल व तरसेम कुमार ठेकेदार, हवन यज्ञ अशोक सिंघल द्वारा ज्वैलर, गौ पूजन शक्ति वालिया, ज्योति प्रज्जवलित की रस्म बीसएनएल के अधिकारी अशोक गोयल, गौकथा का आयोजन श्री दिव्य ज्योति जागृति संस्थान बठिंडा व आरती व प्रसाद वितरण की रस्म ज्ञान प्रकाश गर्ग व परिवार की तरफ से अदा की गई।

बठिंडा. श्री गोशाला सिरकी बाजार बठिंडा में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गौ नवरात्रे उत्सव का आयोजन पांच नवंबर से किया जा रहा है। इस समागम का 13 नवंबर को विधिवत समापन होगा। गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में वीरवार को गोशाला में विशेष समागम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के समूह गोभक्तों के साथ विभिन्न राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समागम में पंजाब गौ सवा कमिशन के चेयरमैन सचिन शर्मा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज व कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल, मेयर नगर निगम रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, जिला योजना व विकास बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट राजन गर्ग, डिप्टी कमिश्नर अरविंदरपाल सिंह संधू, एसएसपी अजय मलूजा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पवन मानी, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह, नगर निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूर्व मंत्री चरंजी लाल गर्ग, पूर्व सीपीसी न अकाली दल के सरुपचंद सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन लाल गर्ग ने समागम में हिस्सा लेकर पूजा अर्चना की व गोमाता का आशिर्वाद लिया।

इसमें सुबह के समय ध्वाजारोहण की रस्म एक्सीयन आशु गोयल व तरसेम कुमार ठेकेदार, हवन यज्ञ अशोक सिंघल द्वारा ज्वैलर, गौ पूजन शक्ति वालिया, ज्योति प्रज्जवलित की रस्म बीसएनएल के अधिकारी अशोक गोयल, गौकथा का आयोजन श्री दिव्य ज्योति जागृति संस्थान बठिंडा व आरती व प्रसाद वितरण की रस्म ज्ञान प्रकाश गर्ग व परिवार की तरफ से अदा की गई। गौशाला के प्रधान पवन मानी ने बताया कि 12 नवंबर को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल गौ नवरात्रे जाप मंत्र की पूर्णाहुति समागम में हिस्सा लेंगे। इसमें मुख्य यजमान के तौर पर देशराज जिंदल, राम प्रकाश जिंदल व साधू राम गोयल हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पवन मानी के अलावा, देश राज जिंदल, पवन सिंगला, यशविंदर गुप्ता, रमनीक वालिया, प्रदीप चानना, साधू राम कुसला, संजय जिंदल, आदर्शपाल गुप्ता व कार्यकारिणी मेंबर व स्टाफ हाजिर रहे।
फोटो -बठिंडा में सिरकी बाजार स्थित गोशाला धाम में पूजा अर्चना करवाते जयजीत सिंह जौहल, मेयर रमन गोयल, प्रधान पवन मानी व अन्य।

श्री गोपाष्टमी के अवसर पर अग्रवाल मारवाड़ी समाज ने गोशाला में आयोजित किया धार्मिक समागम

बठिंडा. अग्रवाल मरवाड़ी परिवार सभा बठिंडा की तरफ से वीरवार को गोपाष्टमी पर्व पर श्री बाल गोपाल गोशाला डबवाली रोड़ पर सुबह सवा सात बजे से धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज से जुड़े सैकड़ों परिवार के सदस्य सुबह फायर ब्रिगेड चौक पर इकट्ठे हुए और वहां से सभी श्री बाल गोपाल गौशाला डबवाली रोड़ के लिए रवाना हुए। सभा के प्रेस सचिव केके मित्तल ने बताया कि सभा प्रधान जगदीश गोयल, सचिव गौरव मित्तल की अगुवाई में यह गोपाष्टमी महोत्व धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले सभी उपस्थित परिवारों को रोली चावल से तिलक लगाया गया व बाद में फूल, फल व मिठाई से भोग लगाया गया। सभा के उपप्रधान राकेश गोयल, सुदेश गर्ग ने सर्वप्रथम गौ माता की आरती की व सभी परिवारों की तरफ से गोमाता को चुन्नी अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर ऋषि गोयल, सुभाष चंद्र बांसल, सुरेंद्र गोयल, श्याम बिहारी, दीन दयाल, संदीप गुप्ता, अजीत मित्तल, संजीव गुप्ता, भारत भूषण, सोनु, अजय गुप्ता, रिक्की गर्ग, मदन गोपाल सिंगला, रामअवतार, विक्की गोयल के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने समागम में उपस्थित हो गौमाता की सेवा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.