मजबूत ग्लोबल रुख से सोने में 930 रुपये का उछाल, चांदी में 300 रुपये की तेजी

कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल रुख के अलावा लोकल ज्वैलर्स की मांग आने से भी सोने को समर्थन मिला है और सोने में तेजी आई है.

0 998,839

नई दिल्लीः मजबूत ग्लोबल रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 930 रुपये उछलकर 35,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.

क्यों आई सोने में जोरदार तेजी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नीतिगत ब्याज दर में कटौती के संकेतों से निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों का रुख किया. वहीं कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल रुख के अलावा लोकल ज्वैलर्स की मांग आने से भी सोने को समर्थन मिला.

दिल्ली सर्राफा बाजार/न्यूयॉर्क के बाजार में सोने के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 930-930 रुपये मजबूत होकर 35,800 रुपये और 35,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये बढ़कर 27,400 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई. इस बीच न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 1,420.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 15.24 डॉलर प्रति औंस पर रही.

घरेलू बाजार में चांदी के दाम
इसी तरह चांदी हाजिर 300 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 356 रुपये बढ़कर 38,356 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.

एक हफ्ते के उच्च स्तर पर सोना
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की टिप्पणी के बाद डॉलर में कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.