कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, दुनिया में मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार

पूरे अमेरिका में 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ न्यूयॉर्क में 17, 126 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं. यहां पर 26,384 लोगों की मौत हुई है.

0 1,000,267
  • दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार
  • एक चौथाई लोगों की मौत सिर्फ अमेरिका में हुई

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है. इनमें से एक चौथाई लोगों की मौत सिर्फ अमेरिका में हुई है. इतना ही नहीं, संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले भी अमेरिका से ही हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,494 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना की वजह से 2,02,368 मौतें हो चुकी हैं.

जबकि पूरे विश्व में कुल 28,87,894 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सिर्फ अमेरिका में अब तक 9,33,933 कोरोना पॉजिटिल केस मिले हैं. जबकि स्पेन में 2,23,759, इटली में 1,95,351, फ्रांस में 1,59,957, जर्मनी में 1,56,418 और ब्रिटेन में 1,49, 559 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

वहीं अगर मौत की बात की जाए तो सिर्फ न्यूयॉर्क में 17, 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे अमेरिका में 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं. यहां पर 26,384 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्पेन में 22,902, फ्रांस में 22,614 और ब्रिटेन में 20,319 लोगों की मौत हुई है.

नवंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अभी तक दुनियाभर में 2,02,368 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

‘जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार, अमेरिका इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश में 9.3 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और शनिवार तक मरने वाले लोगों की संख्या 52,000 के पार पहुंच गई है.

हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में संक्रमण का बुरा दौर बीत चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘देशभर में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है.’’

उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 38 प्रतिशत जांच रिपोर्ट में संक्रमण के मामले सामने आए थे, इस हफ्ते यह संख्या गिरकर 28 प्रतिशत रह गई. न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले के मुकाबले अब नए मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और समान अवधि में मरने वाले लोगों की संख्या 40 प्रतिशत तक कम हो गई है.

वहीं भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 779 हो गई है और लगभग 25 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अच्छी बात ये है कि 5210 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.