बठिंडा में आरक्रेस्ट्रा में काम करने वाली लड़की को साथियों ने दी नशे की ओवरडोज, मौत

-पुलिस ने परिजनों के बयान पर साथ काम करने वाले दो साथियों के खिलाफ दर्ज किया केस, सभ्याचारक व आरकेस्ट्रा ग्रुप मेें लड़कियों से अधिक काम लेने व देर रात तक जगाने के नाम पर बनाया जा रहा है नशे का आदी। नशा तस्कर आसानी से शहर में पहुंचा रहे हैं हेरोइन जैसे जानलेवा नशे की खेप

0 990,200

बठिंडा. सरकार की लाख कोशिश के बावजूद नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं रही है वही नौजवान इसकी गिरफ्त में आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। वर्तमान में आर्केस्टा व सभ्याचारक कार्यक्रम करने वाले लोगों में ड्रग्स आसानी से पहुंच रही है। इसी तरह के मामले में सोमवार को शहर में एक लड़की की मौत नशे के ओवरडोज के कारण हो गई। दूसरी तरफ, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की को उसके दोस्तों ने पहले नशे का आदी बनाया व जबरन अत्यधिक मात्रा में ड्रग्स दिया गया जाता था। सोमवार को भी उन्होंने उसे एवरडोज दी जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक की पहचान कर्मजीत कौर उर्फ करीना के रूप में हुई है। एएसआई करमजीत सिंह ने कहा कि मोहल्ला किक्कर दास के निवासी हरजिंदर सिंह ने बयान दर्ज कराया है कि उसकी बहन करमजीत कौर की शादी 14 साल पहले अबोहर के एक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसका तलाक हो गया। उसके बाद वह बठिंडा में रोजी रोटी के लिए पंजाबी सभ्याचारक ग्रुपों में काम करने लगी। इसी दौरान मानसिक तनाव कम करने की बात कर उसके दोस्त उसे नशा देते रहे। वही ग्रुप में देर रात तक बिना थकावट काम करने की बात कहकर उसे ओवरडोज दी जाने लगी। रविवार शाम को करीना की दोस्त अमन वासी गली नंबर 28 सुरखपीर रोड का फोन आया कि उन्हें एक कार्यक्रम में चलना है।

हालांकि कोरोना वायरस के कारण शादी विवाह के समागम नहीं हो रहे थे लेकिन व्यक्तिगत समागम की बात कर कर्मजीत गत दिवस अमन के घर चली गई। शाम करीब 8.30 बजे अमन ने फोन किया और कहा कि कर्मजीत बेहोश पड़ी है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि कर्मजीत कौर बेहोश पड़ी थी जबकि अमन और एक अन्य युवती नशे की हालत में बेसुध पड़े थे। उन्होंने कर्मजीत को गोनियाना रोड पर एक निजी अस्पताल में में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरजिंदर सिंह ने कहा कि उसके बाद जब वह अमन के घर गए, तो अमन घर को ताला लगाकर भाग चुकी थी। कर्मजीत कौर का शरीर नीला पड़ गया था। उसके पास नशीली दवाओं का पाउडर और नशीली गोलियां थीं। उसकी बहन को नशे की ओवरडोज दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एएसआई करमजीत सिंह ने कहा कि हरजिंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी अमन और एक अज्ञात लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.