गाजियाबाद में 4 मौत से हड़कंप: 2 बच्चों की हत्या के बाद 8वीं मंजिल से 2 पत्नियों के साथ कूदा शख्स

अब तक हुई पुलिस छानबीन में मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने नहीं आई है. पुलिस को अंदेशा है कि सब कुछ अचानक लड़ाई-झगड़े के दौरान ही हुआ लगता है.

0 999,077

इंदिरापुरम: गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में चार मौत से हड़कंप मच गया. यहां आज सुबह एक शख्स ने दो बेटियों की हत्या कर अपनी दोनों पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जाती है. इस कांड के पीछे की वजह एक ही शख्स की दो पत्नियां बताई जाती हैं. घटना कृष्णा सफायर अपार्टमेंट की है.

 

फ्लैट में रहने वाले शख्स की दो पत्नियां थीं

 

घटनास्थल पर मौजूद गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कुछ समय पहले कॉलोनी के गार्ड ने आठवीं मंजिल से दो महिलाओं और एक आदमी को कूदते देखा’’ सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फ्लैट में रहने वाले शख्स की दो पत्नियां थीं. इसी बात को लेकर अक्सर चिक-चिक मची रहती थी.

 

पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

 

घटना से पूर्व भी काफी देर तक फ्लैट से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती रही थीं. उसके कुछ देर बाद ही कालोनी सुरक्षा गार्डस को आठवीं मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों के नीचे गिरने की सूचना मिली. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक महिला को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया है. परिवार में बची घायल महिला कौन है अभी यह भी पता नहीं लगा है.”

 

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट 

 

अब तक हुई पुलिस छानबीन में मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने नहीं आई है. पुलिस को अंदेशा है कि सब कुछ अचानक लड़ाई-झगड़े के दौरान ही हुआ लगता है. संभव है कि ऐसे में किसी को सुसाइड नोट लिखने का मौका ही न मिला हो. अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों और यहां रहने वाले लोगों ने पुलिस को यह जरूर बताया कि घर में दो-दो बीबियों को लेकर आये-दिन तू-तू- मैं-मैं होती रहती थी. हालांकि जांच में जुटी और मौके पर मौजूद इंदिरापुरम थाना पुलिस अभी कुछ भी साफ-साफ कहने से बच रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.