राष्ट्रगान में खड़े होकर कांप रही थीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, VIDEO हुआ वायरल
इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने पहुंची थीं. लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने की कोशिश की थी तब उन्होंने हाथ नहीं मिलाया था.
दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंजेला मार्केल काफी कांप रही हैं और उनके साथ यूक्रेन के नए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलंस्की भी खड़े हैं. उनके स्वागत में किए गए कार्यक्रम में जब राष्ट्रगान हुआ तो एंजेला मार्केल कांपने लगीं और उनका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्हें डिहाइड्रेशन था.
German Chancellor Angela Merkel appeared unsteady and was visibly shaking as she greeted the new Ukrainian leader in the hot sun in Berlin.
She later laughed it off, saying that she clearly hadn't drunk enough water. https://t.co/jovHOA2RgK pic.twitter.com/yEKe4BSsuC
— ABC News (@ABC) June 18, 2019
दरअसल, यूक्रेन के नए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलंस्की इस समय जर्मनी के दौरे पर हैं. जहां पर मार्केल ने उनका औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तब एंजेला मार्केल कांपती हुई नजर आईं. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.
#18juin
Why Angela Merkel was visibly shaking during the anthem as Ukraine's new President visited the German Chancellor?
She is likely to be suffering from "Essential Tremor". She will be 65 in July. Certain people from 65 suffer from it. pic.twitter.com/3BZyyX4fsr— #TotalGossips (@total_gossips) June 18, 2019
हालांकि, जब बात में वह मीडिया से मुखातिब हुईं तब उन्होंने कहा कि वह तब से अब तक तीन-चार गिलास पानी पी चुकी हैं. ये परेशानी डिहाइड्रेशन की वजह से हुई लेकिन अब वह ठीक हैं.
आपको बता दें कि एंजेला मार्केल की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं. वह 2005 से जर्मनी की चांसलर हैं और उनका कार्यकाल 2021 तक का है. 64 वर्षीय एंजेला मार्केल अपने कई सख्त फैसलों के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं.
इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने पहुंची थीं. लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने की कोशिश की थी तब उन्होंने हाथ नहीं मिलाया था. जिसने बाद में कई तरह की अटकलों को जोर भी दिया था.