पाकिस्तानी बच्ची के लिए फरिश्ता बने गौतम गंभीर, खास अंदाज में किया स्वागत

पाकिस्तान का एक परिवार अपनी बच्ची के हार्ट की सर्जरी के लिए भारत आना चाहता था, जिनकी मदद के लिए गौतम गंभीर आगे आए और विदेश मंत्रालय से अनुमति देने की अपील की.

0 999,093
  • गौतम गंभीर ने विदेश मंत्रालय से की अपील, विदेश मंत्रालय ने दी वीजा की इजाजत
  • गौतम गंभीर ने विदेश मंत्री को कहा धन्यवाद

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए हमलावर रुख अपनाने वाले पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर की दरियादिली सामने आई है. पाकिस्तान का एक परिवार अपनी 6 साल की बच्ची की हार्ट सर्जरी के लिए भारत आना चाहता था, जिनकी मदद के लिए गौतम गंभीर आगे आए और विदेश मंत्रालय से अनुमति देने की अपील की.

गौतम गंभीर ने इसके लिए विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से इलाज के लिए बच्ची और उसके परिजनों को वीजा देने की बात कही है.

गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी बच्ची और उसके माता-पिता को वीजा देने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया है. गौतम गंभीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा….

गंभीर बोले-पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से समस्या

गौतम गंभीर ने कहा, मुझे पाकिस्तान सरकार, आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों से समस्या है, लेकिन अगर 6 साल की बच्ची का इलाज भारत में हो सकता है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. जिस तरह सुषमा स्वराज लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती थीं, उसी तरह एस. जयशंकर भी लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.