संगरूर. संगरूर में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उसके भाई की शादी को लेकर चल रहे समारोह के दौरान घटी। समाराेह में पहुंचे पांच लाेगों ने भाई के विवाह की पार्टी में जश्न मना रहे गैंगस्टर अब्दुल रसीद पर गोलियों की बौछार कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने गैंगस्टर के पास खड़े एक बिजली कर्मी को भी गाेली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गैंगस्टर अब्दुल रसीद उर्फ घुद्दू के भाई की सोमवार को शादी थी। इसके लिए मालेरकोटला के जरग चौक स्थित रानी पैलेस बुक किया गया था और रात में जब लोग मेहमाननवाजी, खाने-पीने और नाच-गाने में व्यस्त थे तो अचानक गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। पांच अज्ञात व्यक्ति पैलेस में आए। उन्होंने स्टेज पर डांस कर रहे अब्दुल रसीद को फोन करके बाहर बुलाया। उनसे मिलने जैसे ही अब्दुल बाहर की तरफ गया तो हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की आवाज सुन पैलेस में अफरा-तफरी मच गई। शाद का फायदा उठाकर हमलावर मौके से भाग गए। दूसरी तरफ पैर पर गोली लगने से जख्मी हुए बिजली कर्मी अरुण चौहान को प्राथमिक सहायता देकर लुधियाना रेफर किया गया है। अब्दुल को पांच गोलियां लगी हैं। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बहरहाल अज्ञात हमलावर लोगों की पहचान की जा रही है।