कर्नाटक: गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 6 बच्चों की डूबकर मौत

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के पास मरदघट्टा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 14 साल के 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

0 1,000,138
  • गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से 6 बच्चों की मौत
  • शवों की हुई शिनाख्त, पुलिस ने दर्ज किया केस

बेंगलुरु। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के पास मरदघट्टा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 14 साल के 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इन बच्चों में चार लड़कियों और दो लड़के शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि इस दिन सरकारी अवकाश था. सभी बच्चे अपने गणपति विसर्जन करने बिना परिवार वालों की सहमति से चले गए थे. जब देर तक बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो लोगों ने जांच शुरू की. जिसके बाद लोगों ने बच्चों को खोजना शुरू किया. सभी बच्चों को पानी के भीतर से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब गणपति की प्रतिमा विसर्जित  की जा रही थी, तभी बच्चे मूर्ति की चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की पहचान रोहित, रक्षित, तेजा, वैष्णवी, वीणा और धनुष के तौर पर हुई है. इस मामले की जांच के संबंध में एंडर्सनपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.