शादी से 2 दिन पहले दूल्हे ने किया दुल्हन की सहेली का रेप, फिर कहा- गर्भनिरोधक ले लो

उसने जांचकर्ताओं को बताया कि राफ्टिंग ट्रिप के दौरान वह पूरी तरह से नशे में थी. जब उसे थोड़ा होश आया तो उसने देखा कि वह पुरुषों के लॉकर रूम में है और उसके पास उसकी सहेली का होने वाला पति मौजूद है. उसे एहसास हो गया कि उसके साथ क्या हुआ है.  थोड़ी देर बाद होने वाली दुल्हन लॉकर रूम में पहुंची जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ

0 1,000,185

शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पोकोनॉस में शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया.

शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पोकोनॉस में शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया.

 

शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पोकोनॉस में शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया.

शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पोकोनॉस में शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया.पीड़ित महिला की उम्र 29 साल है. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि राफ्टिंग ट्रिप के दौरान वह पूरी तरह से नशे में थी. जब उसे थोड़ा होश आया तो उसने देखा कि वह पुरुषों के लॉकर रूम में है और उसके पास उसकी सहेली का होने वाला पति मौजूद है. उसे एहसास हो गया कि उसके साथ क्या हुआ है.  थोड़ी देर बाद होने वाली दुल्हन लॉकर रूम में पहुंची जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

पीड़ित महिला की उम्र 29 साल है. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि राफ्टिंग ट्रिप के दौरान वह पूरी तरह से नशे में थी. जब उसे थोड़ा होश आया तो उसने देखा कि वह पुरुषों के लॉकर रूम में है और उसके पास उसकी सहेली का होने वाला पति मौजूद है. उसे एहसास हो गया कि उसके साथ क्या हुआ है.  थोड़ी देर बाद होने वाली दुल्हन लॉकर रूम में पहुंची जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

सीएनएन से संबंद्ध एजेंसी डब्लयूएनईपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ने को सोमवार को $100,000 की जमानत राशि पर बेल मिल गई है.एफिडेविट के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने कार्ने का 2 सितंबर का इंटरव्यू लिया तो उसने दावा किया कि वह उस रात नशे में था और उसे लगा कि वो लड़की उसका फायदा उठा रही है. उसने पहले जांच में कहा कि लड़की ने उसका लॉकर रूम तक पीछा किया जबकि वह शॉवर लेने के लिए जा रहा था. हालांकि, बाद में उसने कबूल किया कि वह लड़की को कमरे में जबरदस्ती घसीटकर ले गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.