बठिंडा.जिला पुलिस ने डेटा इंट्री और स्मार्ट आधार कार्ड बनाने का झांसा देकर चार करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने करनाल अदालत का डाटा इंट्री का काम दिलवाने की एवज में एक करोड़ 15 लाख रुपए और स्मार्टकार्ड का ठेका दिलवाने के नाम पर तीन करोड़ 20 लाख रुपए की राशि वसूल कर ठगी मारने का केस दर्ज किया है। इस तरह से आरोपी लोगों ने चार करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी मारी। अमनदीप मित्तल वासी भुच्चो मंडी ने सिविल लाइन पुलिस के पास शिकायत दी कि विशाल हांडा वासी कांप्लेक्स आध्रा बैंक डाकी रोड पठानकोट ने बताया कि उसकी सरकार में बेहतर जान पहचान है व डिजिटेल इंडिया के तहत सरकार ने कई प्रोजेक्ट लांच किए है।
इसमें वोटर कार्ड को डिजिटिल करने, बिजली के मीटर प्रीपेड करने व अदालती परिसर का डेटा आनलाइन करने जैसे कई काम सरकार दे रही है। इसमें काम का ठेका उनके जानकार को मिला है जो आगे उन्हें काम दिलवा सकता है। इसमें एरिये में करनाल अदालत में डाटा इंट्री का काम लेने के लिए करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए वसूल किए गए वही स्मार्ट वोटरकार्ड हरियाणा व पंजाब के कुछ इलाकों में शुरू करने के नाम पर तीन करोड़ 20 लाख रुपए की नगदी उनसे वसूल की गई। उक्त लोगों ने डेढ़ साल पहले उक्त राशि वसूल की। इसमें उक्त व्यक्ति ने काम भी करवा लिया लेकिन बाद में पता चला कि उक्त राशि उन्होंने गलत दस्तावेदज तैयार कर वसूल किए व बाद में उक्त राशि हड़प कर ली।
इसमें आरोपी व्यक्ति ने शहर में माल रोड स्थित एक होटल में राशि वसूल की थी। वही उन्हें बताया गया था कि डिस्टेल आधार कार्ड व डैटा इंट्री का काम करने के बाद सरकार उन्हें प्रति कार्ड के हिसाब से भुगतान करेगी। समय निकल गया लेकिन इसमें उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड को डिजिटेल करवाने, डैटा इंट्री का काम दिलवाने, बिजली के मीटर लगवाने सहित दर्जनों काम दिलवाने व इसमें मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर कई लोगों से जालसाजों से ठगी मारी है। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।
रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर मारी 5.30 लाख की ठगी, दो के खिलाफ केस
बठिंडा . रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में ह्यूमण राइट वर्लड काउंसिल के राष्ट्रीय प्रधान सुनील नारंग ने कोतवाली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसके जानकार जतिंदर सिंह वासी नथाना और मक्खन सिंह वासी झूंबा जिला बठिंडा के साथ संतोष कुमारी वासी मोहाली और रिशी कुमार पलटा वासी नजदीक बस स्टेंड नारंग अस्पताल कोटकपूरा ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी रेलवे विभाग में अच्छी जानपहचान है व उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने पांच लाख 30 हजार रुपए की अग्रीण राशि वसूल कर ली। इस बाबत उक्त लोगों को बिग बाजार बठिंडा में राशि का भुगतान किया गया। पैसे वसूल करने के बाद उक्त लोगों ने नौकरी दिलवाने में अनाकानी करना शुरू कर दी। वही पैसे वापिस करने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।