पंजाब लोक कांग्रेस से बठिंडा शहरी क्षेत्र की टिकट राज नंबरदार को, बीजेपी और संयुक्त अकाली दल नेता समर्थकों के साथ बधाई देने पहुंचे

राज नंबरदार ने वित्तमंत्री व कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत बादल और आप के सीएम चेहरे भगवंत मान पर जम कर किया प्रहार

0 999,080

बठिंडा: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की लोक कांग्रेस पार्टी की ओर से राज नंबरदार को टिकट का ऐलान कर दिया गया। इस घोषणा के बाद राज नंबरदार के निवास स्थान पर भाजपा और संयुक्त अकाली दल के नेताओं का बधाई देने वालों का तांता लग गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के खास लोगों में शुमार राज नंबरदार ने पिछले दिनों पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दिया था।
राज नंबरदार का पूरा जीवन कांग्रेस को सर्मपण रहा जबकि उनके पिता देवराज नंबरदार ने भी कांग्रेस की टिकट से ही बठिंडा में चुनाव लड़ा था। बाबा संता सिंह बाबा बुड्डा दल के वर्तमान जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह के अति करीबी नंबरदार के बेटे विक्की नंबरदार कांग्रेस के वर्तमान पार्षद भी है। उन्होंने टिकट मिलने के बाद अपना उग्र रूप दिखाया। राज नंबरदार ने वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक मनप्रीत बादल और आप के सीएम चेहरे भगवंत मान पर जम कर किया प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बठिंडा में भय और भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन शहर वासियों को डरने की जरूरत नहीं अब साफ सुथरा प्रशासन देने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा नेतृत्व में संयुक्त अकाली दल आदि सहयोगी दलों के साथ सरकार बनेगी।

गौरतलब है कि राजनंबरदार बठिंडा में लंबे समय से कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे व समाज सेवा में आगे रहते हैं। पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह राज नंबरदार के समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने राज नंबरदार को भाजपा गठजोड़ का उम्मीदवार बनाने की मांग रखी थी। वही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आश्वस्त किया था कि वह गठजोड़ के सभी नेताओं से बात कर बठिंडा सीट से राज नंबरदार को उम्मीदवार बनाने की मांग रखेंगे। राज नंबरदार से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो वायदा किया वह आज रविवार को जारी पहली सूची में पूरा कर दिया। राज नंबरदार को बठिंडा जिले की समूह भाजपा लीडरशीप का समर्थन है जिससे माना जा रहा है कि वह बठिंडा में कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल, आप के जगरुप सिंह गिल व अकाली दल के सरुपचंद सिंगला को कड़ी टक्कर देंगे। बठिंडा में कांग्रेस व आप की तरफ से जहां जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया गया है वही भाजपा गठजोड़ व अकाली दल गठजोड़ ने बठिंडा शहरी सीट से अग्रवाल को टिकट दी है। बठिंडा शहरी सीट अ्ग्रवाल बहुल सीट है व 70 फीसदी हिंदू वोट इस सीट पर है जिसके चलते अब अकाली गठजोड़ व भाजपा गठजोड़ के बीच इस सीट से व्यापारी वर्ग को अपने समर्थन में जुटाने को लेकर सर्गर्मियां बढ़ेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.