बठिंडा में फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल कर पैसे एठने वाले गिरोह के चार लोगों पर केस

-महिला के जरिए घर पर बुला गलत काम करने के आरोप लगा ब्लैकमेल कर 2.43 लाख हड़पे

0 990,082

बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार लोगों पर केस दर्ज किया है, जोकि पहले महिला की मदद से फेसबुक के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे, फिर उन्हें महिला के जरिए घर पर बुलाकर उसे महिला के साथ गलत काम करने के आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल करते थे। उक्त गिरोह के चार सदस्यों ने बठिंडा के बीबी वाला रोड निवासी एक व्यक्ति को अपनी चुंगल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल किया और उसे करीब 2.43 लाख रुपये हड़प लिए हैं।

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपितों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी हैं। पुलिस को शिकायत देकर शाम लाल निवासी बीबी वाला रोड बठिंडा ने बताया कि गांव भगता भाईका की रहने वाली महिला सर्बजीत कौर के साथ उसकी जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती होने के बाद महिला उसे बातचीत करने लगी। एक दिन महिला ने उसे किसी जरूरी काम के लिए मिलने के लिए ढिल्लो बस्ती स्थित एक घर पर बुला लिया।

घर में जब वह गया, तो कोई नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद आरोपित कर्मजीत सिंह, काला सिंह व प्रीत सिंह निवासी बरनाला आ गया और शोर मचाने लगे। उसे डरने लगे कि वह महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा हैं। जब उसने कहां कि वह ऐसा कुछ नहीं कर रहा था, तो उन्होंने उसे बीस लाख रुपये मांगे और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वह उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर उसपर केस दर्ज करवा देंगे। केस दर्ज होने की धमकी के बाद उसने आरोपितों को पैसे देने की बात कहीं। इसके बाद आरोपित उसके घर पर आकर 2.43 लाख रुपये लेकर चले गए। पैसे लेने के बाद भी वह उसे दोबारा से ब्लैकमेल करते रहे और उसे और पैसे देने के लिए डराते रहे। जिसे तंग आकर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपितों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अमरपुरा बस्ती में रह रहा दंपति झारखंड से चार क्विंटल भुक्की लाकर कर रहा था जिले में तस्करी

-500 रुपए किलो तक की खरीद कर आगे दो हजार रुपए किलों तक नौजवानों को बेचकर बना रहा था नशे का आदी , दोनो गिरफ्तार

बठिंडा. लाल सिंह बस्ती में रह रहा एक दंपति झारखंड से भारी मात्रा में भुक्की लाकर बठिंडा में तस्करी करने का धंधा कर रहा था। दंपति झारखंड से मात्र 500 रुपए किलो में भुक्की की खरीद कर बठिंडा व आसपास के इलाकों में दो हजार रुपए प्रति किलो बेचने का गौरखधंधा कर मोटी कमाई कर रहा था। इस बाबत मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी तो सीआईए वन की पुलिस ने भुक्की की तस्करी करते एक दंपति को गिरफ्तार कर चार क्विटंल भुक्की चूरापोस्त बरामद किया है। दोनों के खिलाफ थाना कनाल कालोनी पुलिस में मामला दर्ज करके रिमांड हासिल करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह और मनप्रीत कौर निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। मामले की जांच कर रहे सीआईए वन के सब इंस्पेक्टर हर जीवन सिंह ने बताया वह वीरवार को पुलिस टीम के साथ केनाल थाने के इलाके में गश्त कर रहे थे तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लाल सिंह बस्ती निवासी गगनदीप सिंह जो नशे की तस्करी का काम करता है अगर इसके घर में नजर रखी जाए व छापामारी करे तो भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद हो सकता है। पुलिस ने जब घर में छापामारी की तो घर से साडे 4 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह उक्त भुक्की झारखंड से लेकर आए थे जिनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी झारखंड से करीब दो लाख रुपए में उक्त नशा लेकर आए थे व आगे इसे 8 लाख रुपए में बेचा जाना था। उक्त लोग लंबे समय से नशा तस्करी का धंधा कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.