बठिंडा में कोरोना से चार लोगों की मौत. 40 नए पोजटिव केस आए सामने

-राहत वाली बात यह है कि 46 लोगों की रिपोर्ट मिली है नेगटिव

0 999,140

बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई जबिक 40 नए पोजटिव केस सामने आए है। वही राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 46 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। फिलहाल आज 4 लोगों की मौत के बाद अब तक जिले में मृतकों की तादाद 151 पहुंचगई है। गत बुधवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई जबकि 11 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली थी। वीरवार को कोरोना से पहली मौत ईश्वर लाल उम्र 61 साल वासी 1970 कवंल सिनेमा रोड स्ट्रीट अमरिक सिंह रोड की हुई है। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें निवारण अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां वीरवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसी तरह दूसरी मौत नीलम देनी उम्र 52 साल वासी वार्ड नंबर 2 आरसीपी कालोनी विजय नगर राजस्थान की हुई है।

राजस्थान में कोरोना टेस्ट में पोजटिव मिलने के बाद उन्हें बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां वीरवार को उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत रजिंदर कुमार उम्र 55 साल वासी गली नंबर 37 सुरखपीर रोड एसएएस नगर बठिंडा की हुई है। उन्हें कोरोना पोजटिव मिलने के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही चौथी मौत हरीश कुमार उम्र 70 साल वासी 131 फेस तीन माडल टाउन बठिंडा की हुई है। उनका वीरवार की सुबह की टेस्ट करवाया गया दो पोजटिव मिला व परिजन उन्हें दाखिल करवाने प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन इसी दौरान हालत खराब होने के चलते उनकी मौत हो गई। वीरवार को मिले अधिकतर कोरोना मृतक में मौत का कारण लेट से जांच करवाना व उपचार शुरू करवाना रहा। जिले में लोगों की तरफ से कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ने लगी है व अब अधिकतर ऐसे लोगों की मौत हो रही है जो बुखार, खासी, सास लेने में दिक्कत जैसी समस्य़ाओं को हलके में ले रहे हैं व अंतिम पड़ाव में अस्पतालों में जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
दूसरी तरफ वीरवार को सर्वाधिक कोरोना पोजटिव केस सैनिक छावनी परिसर से मिले जहां 23 मामले सामने आए है। सैनिक छावनी में लगातार हो रहे टेस्ट के कारण प्रतिदिन कोरोना से संक्रिमत लोगों की जानकारी मिल रही है। वही आदेश अस्पताल में दो, प्रैगमा अस्पताल में एक, खाटी बाजार रामपुरा में एक, रेलवे रोड रामा, लेबर कालोनी रामा, शिव कालोनी रामा में तीन केस, रेलवे कालोनी बठिंडा स्थित रेलवे अस्पताल में दो, एयरफोर्स स्टेशन में दो, गणपति एक्लेव में एक, कोर्ट रोड गली नंबर 4 में एक, मावर हाउस रोड में एक, भारत नगर में एक, मैहमा चौक में दो कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। वही जिले भर में लिए गए टेस्टों में 46 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.