बठिंडा में हाउसफैड कालोनी के पास भाई-बहन से लूटपाट करने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार
शाम 7 बजे के करीब ओवरब्रिज के नीचे रामदास नगर को जाने वाले के पास पहुंचे तो आईटीआई वाली साइड से एक बाइक जिस पर तीन युवक सवार थे, जिनके पास तेजधार हथियार थे। इन्होंने उनकी स्कूटी को घेर लिया और देखते ही देखते एक युवक से उस पर हमला कर दिया।
बठिंडा. बीती 15 अगस्त को हथियारों की नोक पर भाई-बहन से लूटपाट करने वाले चार असारोपितों को थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। पकड़े गए आरोपितों में बाप-बेटा भी शामिल है, जिनकी पहचान विजय कुमार, उसका बेटा मनदीप कुमार, जसपाल सिंह व कुलविंदर सिंह निवासी हंस नगर बठिंडा के तौर पर हुई, जबकि गिरोह का सरगना संदीप सिंह अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित संदीप सिंह पर पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज है और पूर्व माह ही जेल से बाहर आया है और आते ही दोबारा से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
गौर होकि पुलिस को दिए बयान में राजन कौर निवासी रामदास नगर डबवाली रोड ने बताया वह 15 अगस्त को अपने मायका घर जोगी नगर में परिवार को मिलने के लिए आई हुई थी। शाम को उसका भाई नवदीप सिंह उसे अपनी स्कूटी पर उसके ससुराल रामदास नगर छोड़ने के लिए जा रहा था। शाम 7 बजे के करीब ओवरब्रिज के नीचे रामदास नगर को जाने वाले के पास पहुंचे तो आईटीआई वाली साइड से एक बाइक जिस पर तीन युवक सवार थे, जिनके पास तेजधार हथियार थे। इन्होंने उनकी स्कूटी को घेर लिया और देखते ही देखते एक युवक से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह दोनों भाई-बहन नीचे गिर पड़े। लुटेरों में से एक युवक ने उसके कंधे से उसका पर्स छीन लिया, इसी बीच आरोपियों ने उसके भाई पर हमला कर उससे एक्टिवा लूट ली। जब उन्होंने शोर मचाया तो लुटेरे स्कूटी और पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, 2 हजार के करीब नकदी, सोने के गहने थे। जिसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।