महबूबा मुफ्ती बोलीं- घाटी में डर फैलाने के लिए सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती हो रही है

जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त 10 हजार सैनिकों की तैनाती पर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाए हैं.उन्होंने आरोप लगाया है कि इस फैसले ने घाटी के लोगों में भय जैसा माहौल पैदा कर दिया है.

0 832,326

नई दिल्ली:  भारत सरकार द्वारा कश्मीर की घाटी में 10000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करने के बाद मुद्दा गर्माता जा रहा है.जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में अतिरिक्त 10 हजार सैनिकों की तैनाती के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है इस फैसले से सरकार ने राज्य के लोगों में भय जैसा माहौल पैदा कर दिया है.

महबूबा मुफ्ती ने यह भी लिखा कि उन्होंने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है. जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जो सैन्य साधनों से हल नहीं होगी. भारत सरकार को अपनी नीति पर पुनर्विचार और सुधार करने की आवश्यकता है.

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल कश्मीर से वापस आने के बाद ही केंद्र सरकार ने 10,000 अतिरिक्त सैनिकों को घाटी में भेजने के फैसला किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान मजबूत होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.