370 पर PAK को भारत का जवाब- सच्चाई को स्वीकार कर दुनियां के सामने मुद्दा उठाना बंद करे, ये हमारा आंतरिक मामला
पाकिस्तान लगातार कुछ ऐसे फैसले ले रहा है, जो उसकी बौखलाहट को दिखा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो फैसला लिया है उससे सबसे ज्यादा दिक्कत पाकिस्तान को हो रही है. पाकिस्तान लगातार कुछ ऐसे फैसले ले रहा है, जो उसकी बौखलाहट को दिखा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने अपनी स्थिति बता दी है कि हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मामला है. रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जो अभी कदम उठा रहा है, वह उसकी बौखलाहट है.
Raveesh Kumar, MEA on being asked about the Indian High Commissioner in Pakistan: He is not in Delhi. We have requested Pakistan for review of their decision. The timing of his return will be determined later. pic.twitter.com/E7gxhz0BvZ
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने की खबर पर रवीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर पाकिस्तान ने खुद ही सफाई दे दी है. एयरस्पेस को बंद नहीं किया गया है, बल्कि उसके कुछ रूट में बदलाव किया गया है. रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जो भी फैसले ले रहा है, हमने उनसे उन फैसलों पर विचार करने को कहा है. वो सिर्फ ये फैसले इसलिए ले रहा है ताकि दुनिया को इस ओर आकर्षित कर सके.
Raveesh Kumar, MEA: It is time for Pakistan to accept the reality and stop interfering in internal affairs of other countries. pic.twitter.com/wjqI4azvOB
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तान के द्वारा दुनिया के सामने इस मुद्दे को उठाए जाने पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को हर मंच पर जवाब मिलेगा. हमने दुनिया के सभी देशों से कह दिया है कि ये हमारा आंतरिक मामला है, ऐसे में इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को इस वक्त अपने देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए और क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए. पाकिस्तान को इस बात को समझना चाहिए कि हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मसला है.
पाकिस्तान के द्वारा भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजने को लेकर रवीश कुमार ने कहा कि अभी वह दिल्ली में नहीं हैं, क्योंकि हमने पाकिस्तान को उसके फैसले पर विचार करने को कहा है.
वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि वहां के लोग लगातार पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, उनकी समस्या को हल किया जाना चाहिए. हालांकि, भारत की PoK को लेकर क्या रणनीति होगी, उन्होंने उसका खुलासा करने से मना कर दिया.
कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस पर रवीश कुमार ने कहा कि हम बिना किसी के शर्त के कॉन्सुलर एक्सेस चाहते हैं, हम इस मसले पर लगातार बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया गया था.