Govt Job: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी, सैलरी ढाई लाख रुपए महीना

कैंडीडेट्स का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा .Food Corporation of India Recruitment: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) ने जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के खाली को भरने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है.

0 863,556

 

Food Corporation of India Recruitment: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) ने जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के खाली को भरने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक कैंडीडेट्स इस पद के लिए 19 अगस्त से पहले अप्लाई कर दें.

पद की डिटेल- ट्रांस्फर डेप्यूटेशन/परमानेंट एब्ज़ॉर्प्शन में जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के दो पद खाली हैं. इन पदों के लिए जॉब लोकेशन दिल्ली/NCR, चेन्नई, मुंबई, कलकत्ता और गुवाहाटी बताया गया है.

एजुकेशन क्वालीफिकेशन- जनरल मैनेजर पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से civil/electrical/mechanical इंजानियरिंग की डिग्री हो. इसके साथ 10 साल काम करने का तजुर्बा हो. जिसमें से 5 साल बतौर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर काम किया हो.

इन डिग्री वालों को दी जाएगी प्राथमिकता- जिन कैंडीडेट्स के पास civil/electrical/mechanical engineering में मास्टर डिग्री हो. साथ ही कंस्ट्रक्शन, खाद्यान्न भंडारण के रखरखाव स्ट्रक्चर, गोदामों में मेकेनिकल और हैंडलिंग इक्विप्मेंट्स की बेहतर जानकारी हो. औद्योगिक प्रतिष्ठान / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के इंजीनियरिंग डिवीजन की अकेले जिम्मेदारी संभालने, परियोजनाओं के नियोजन और निष्पादन का अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.

 

सेलेक्शन प्रोसेस- कैंडीडेट्स का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

पे स्केल- कैंडीडेट्स की सैलरी 100000-260000 के बीच होगी. सैलरी 7th पे कमीशन के आधार पर दी जाएगी.

कैसे करें अप्लाई-
-fci.gov.in पर जाएं.
-लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में ‘Appointment to the Post of General Manager(Engineering) on Transfer Deputation/Permanent Absorption Basis in the Food Corporation of India’ पर क्लिक करें.
-जानकारी को ध्यान से पढ़कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
नोट- फॉर्म भरकर ‘दा एग्जिक्यूटिव डायेरक्टर (Personnel), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हेडक्वाटर्स, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली, 110001 पर भेजें.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.