मध्य प्रदेश में भारी बारिशः 105 लोगों की मौत, सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश और बाढ़ के कारण राज्य के 34 जिले प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की चपेट में आने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
भोपालः मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुसलाधार बारिश के कारण अभी तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. राज्य के 52 जिलों में से 34 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. बारिश के कारण कई घर ढह गए हैं. घर ढहने की घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राज्य में मालवा और बुंदेलखंड इलाके में बारिश लगातार जारी है. बारिश के कारण पशुओं की भी मौत हो रही है.
State Disaster Relief Force (SDRF) Bhopal: Received info, y'day, that 3 people have been washed away in waters of Kerwa dam, 1 person got stuck in the tree & managed to save himself, body of one has been retrieved and search operation is on for the third person. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/3ISjQxw1wI
— ANI (@ANI) August 27, 2019
बारिश के कारण सैंकडो हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गए हैं. शाजापुर में 500 हेक्टेयर, सीहोर में 96, बड़वानी में 40, मंदसौर में 470, मुरैना में 155, झाबुआ में 163, विदिशा में 140 हेक्टेयर में लगी फसल बाढ़ और बारिश की भेंट चढ़ गई. शुरुआती आकलन के मुताबिक बाढ़ और बारिश के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है.
हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश
Himachal Pradesh: Around 24 buses are stuck near Chamera dam in Chamba, after the road to Kharamukh got washed away, due to heavy rains in the area. pic.twitter.com/ZUbTnO0mry
— ANI (@ANI) August 27, 2019
इसके अलावा राजस्थान में भी पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाडा के केसरपुरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ के आरनोद में 10 सेंटीमीटर, धरियाबाद में 10 सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर में 9 सेंटीमीटर, भूंगडा में 9 सेंटीमीटर, बांसवाडा में 9 सेंटीमीटर, कुशलगढ में 8 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के गलियाकोट में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.