मुंबई: INS विशाखापट्टनम में लगी आग, 1 शख्स की मौत

मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में INS विशाखापट्टनम में आग लग गई है. आग जहाज के दूसरे और तीसरे डैक पर लगी. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई है. इस युद्धपोत का निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था केवल मझगांव शिपयार्ड में बनते हैं ऐसे युद्धपोत, विशाखापट्नम युद्धपोत इस श्रेणी का सबसे बड़ा जहाज

0 822,456

मुंबई. नौसेना के निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार शाम आग लग गई। घटना महाराष्ट्र के माझगांव शिपयार्ड में हुई। फायर ब्रिगेड चीफ पीएस रहंगदले ने बताया कि शाम 5.44 बजे निर्माणाधीन युद्धपोत आईएनएस विशाखापट्नम में आग लगी। युद्धपोत पर धुंआ फैल गया। दुर्भाग्यवश एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई जबकि कुछ मजदूर घायल हुए।

चीफ रहंगदले ने बताया कि आग जहाज की दूसरी और तीसरी छत तक पहुंच गई थी। फायर फाइटर्स ने शाम सात बजे तक आग पर काबू पा लिया था। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हमारी प्राथमिकता जल्दी से आग को बुझाना था ताकि कम से कम नुकसान हो।

घटना की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। यह जहाज प्रोजेक्ट 15 बी का फर्स्ट क्लास युद्धपोत है। केवल मझगांव शिपयार्ड में ही युद्धपोत बनाने की सुविधा है। विशाखापट्नम युद्धपोत इस श्रेणी का सबसे बड़ा पोत है। इसका निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था।

मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में INS विशाखापट्टनम में आग लग गई है. आग जहाज के दूसरे और तीसरे डैक पर लगी. इसमें 1 शख्स की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. मझगांव डॉक के मुख्य द्वार पर शुक्रवार शाम 5:44 बजे आग लगी थी. फिलहाल आग के लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

विशाखापटनम युद्धपोत। -फाइल

Leave A Reply

Your email address will not be published.