CAA के समर्थन में रैली निकालने पर 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं खिलाफ एफआईआर दर्ज

सांसद गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

0 999,012

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में 300 बीजेपी नेताओं के खिलाफ शहर में शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद गुमान सिंह डामोर भी शामिल हैं. सांसद गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक रैली निकाली.

 

इसी रैली में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार रैली से पहले पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मैदान में जमा हुए. जहां पर सभी ने पहले राष्ट्रगान गाया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के ऑफिस तक मार्च निकाला और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

 

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डॉ अभयसिंह खराड़ी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने रैली निकालकर प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन किया है. इस रैली में सांसद डामोर के अलावा, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया और अन्य पर बीजेपी नेताओं पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.