वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का दफ्तर पंचायत भवन से गोनियाना रोड में तबदील, जयजीत सिंह जौहल ने किया शुभारंभ

-नए दफ्तर का नवरात्रों में श्री सुखमणि साहिब के पाठों का भोग डालकर हुई शुरुआत, दफ्तर में पार्किग की समुचित व्यवस्था होने के साथ वर्करों व आम लोगों को जनप्रतिनिधियों से मिलने में होगी आसानी । पहले पंचायत भवन में बनाया गया था दफ्तर-पास में स्कूल, गुरुद्वारा साहिब व स्टेडियम होने के कारण पार्किग की रहती थी समस्या वही कमरे छोटे होने के कारण ज्यादा भीड़ होने पर लोगों को हो रही थी जनप्रतिनिधियों से मिलने में दिक्कत।

बठिंडा. वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का दफ्तर पंचायती भवन से तबदील होकर गोनियाना रोड में बनाया गया है। इस नए दफ्तर की आज सोमवार को नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री सुखमनी साहिब के पाठ और पूजा करवाकर शुरुआत की गई। यह जानकारी सीनियर नेता जयजीत सिंह जौहल और शहरी प्रधान अरुण वधावन ने सांझी की। इस मौके उनके साथ चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड जगरूप सिंह गिल,  चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के.के अग्रवाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी मोहन लाल झुम्बा, सीनियर कांग्रेसी नेता और सभी कांग्रेसी एम.सी मौजूद थे। इस दौरान जौहल ने जानकारी देते बताया कि वित्त मंत्री बादल का पहला वाला दफ्तर पंचायत भवन नजदीक खेल स्टेडियम से बदल कर एस.सी.एफ़ 136 -37 गोनियाना रोड (सामने तीन सिनेमों) बठिंडा में तबदील हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते ही गोनियाना रोड पर ही नया दफ़्तर बनाया गया है। जिसमें लोगों की चौबीस घंटे मुश्किलें सुनकर उनका हल किया जाएगा।

उन्होंने लोगों को कहा कि अब वह पंचायत भवन के दफ्तर की बजाय एससीएफ 136 -137 गोनियाना रोड में आ कर अपनी समस्याएँ बता सकते हैं। इस दफ्तर में जहां पार्किंग की खुली व्यवस्था है वही लोगों को बैठने व प्रतिनिधियों को मिलने में आसानी रहेगी। इस मौके अरुण वधावन, केके अग्रवाल,जगरूप सिंह गिल,अशोक प्रधान, पवन मानी, राजन गर्ग, राज नंबरदार, टहल संधू, बलजिन्दर ठेकेदार, मास्टर हरमन्दर सिंह, हरविन्दर लड्डू, प्रकाश चंद, नत्थू राम, सुखदेव सुखा, जसवीर कौर, संतोष महंत, अश्वनी बंटी, संजय बिसवल, जसवीर जस्सा, हरपाल बाजवा, दर्शन बिल्लू, जुगराज सिंह, राजा सिंह, रजिन्दर सिद्धू, बलजीत राजू सरा, प्रदीप गोला, श्याम लाल जैन उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.