कोविड वैक्सीन की ड्यूटी लगाने की चर्चा में महिला कर्मियों को निकाली गालियां, विडियों वायरल होने के बाद विवाद, सिविल अस्पताल के कर्मी पर कारर्वाई की मांग

- कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स ने सिविल सर्जन दफ्तर के सामने दिया धरना, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

0 999,074

बठिंडा. सिविल अस्पताल में आपसी तकरार में एक कर्मचारी की तरफ से महिला कर्मी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर विडियों बनाकर उसे सोशल साइट पर वायरल कर दिया गया। इस विडियों में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए लगाई जाने वाली ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी अधीन कर्मियों से बात कर रहा है जो महिला कर्मियों को गालियां देकर संबोधित कर रहा है जिसे वहां खड़े दूसरे कर्मियों ने रिकार्ड कर लिया वही इस रिकार्डिंग को बकायदा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसे सेहत विभाग के अधिकारियों वाले ग्रुप में भी डाला गया है । इसके बाद मामले की जानकारी जब सिविल अस्पताल में तैनात महिला कर्मियों को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत सेहत विभाग के अधिकारियों के पास की। इसमें अधिकारियों की तरफ से मामले को गंभीरता से नहीं लेने के बाद समूह कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं ने कहा कि अभद्र शब्दावली बोलने के बाद विडियों बना बदनाम करने की नियत से विडियों को वायरल किया गया है।

वही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सेहत व पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी व विभागीय कारर्वाई नहीं की गई तो वह अपना आंदोलन राज्य स्तर पर लेकर जाएंगे। बठिंडा के सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष दिए धरने में बठिंडा जिले की कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स ने बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर प्रबंधक व आरोपी लोगों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनके ही विभाग के कर्मचारी द्वारा काम कर रही फीमेल्स कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के खिलाफ बहुत ही गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया है। वही शब्दावली का प्रयोग करने वाले वर्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर उनकी तरफ से आज बुधवार को यह प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर औरतों के खिलाफ इसी तरह की शब्दावली का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो वह अपना यह संघर्ष पंजाब लेवल पर लेकर जाएंगे व जल्द ही इस मामले में राज्य के सेहत मंत्री से भी मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.