बठिंडा में दिल दहलाने वाली घटना-तीन बच्चों को फंदे में लटकाकर पिता ने खुद ही आत्महत्या

खेत मजदूर की पत्नी की कैंसर से हुई मौत को मानसिक परेशानी ने घेरा, जमा पूंजी पत्नी के इलाज पर खर्च की. - गांव हमीरगढ़ की घटना, मरने वालों में एक बेटा व दो बेटियां शामिल

बठिंडा। बठिंडा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। जिले के भगता भाईका ब्लाक के गांव हमीरगढ़ में एक मजदूर पिता ने अपने तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय बेअंत सिंह के तौर पर हुई है, जबकि बच्चों की पहचान पांच वर्षीय बेटा प्रभजोत सिंह, तीन साल की बेटी खुशप्रीत कौर व सवा साल की बेटी सुखप्रीत कौर के तौर पर हुई। पिता मानसिक तौर पर इस कदर परेशान व पागल हो गय़ा था कि उसने सबसे छोटी सवा साल की बेटी को चारपाई खड़ी कर कपड़े का फंदा लगाकर मारा वही पांच व तीन साल के बच्चों को छत पर फंदा लगाकर लटका दिया। इसमें आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या करने से पहले उन्हें किसी तरह की बेहोशी की दवा दी गई होगी ताकि वह चिल्ला न सके। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसमें इस आशंका को क्लीयर करने में सहायता मिलेगी कि बच्चों को फंदे पर लटकाने से पहले बेहोश किया या फिर गला घोटकर हत्या की थी। आरंभिक जांच में बच्चों को किसी तरह से जहर आदि देने की बात सामने नहीं आई है। मृतक ने आत्महत्या से पहले शायरी के अंदाज में सुसाइड नोट भी लिखा है इसमें उसने अपनी पत्नी की मौत पर खुद को पागल करार देते कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसने जो वायदे किए वह पूरे नहीं कर सका क्योंकि पत्नी उसे छोड़कर प्रमात्मा के चरणों में चली गई है और अब वह भी उसके पास अपने बच्चों सहित जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना भगता भाईका के एसएचओ अमृतपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी शवों को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक बेअंत सिंह की पत्नी की करीब एक माह पहले कैंसर के कारण मौत हो गई थी। कैंसर पीड़ित पत्नी के उपचार पर उसने अपनी जमा पूंजी लगा दी लेकिन वह उसे बचा नहीं सका। इसके बाद उसे घर में छोटे बच्चों की चिंता सताने लगी  वही लाकडाउन के बीच वह पूरी तरह से टूट गया। इसके बाद उसने सभी को हैरत में डालने वाली घटना को अंजाम दे दिया। पहले उसने अपने तीनों मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाकर मारा व बाद में खुद आत्महत्या कर ली। आरंभिक जांच में मामला हत्या व आत्महत्या का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस मृतक पिता पर अपने ही बच्चों की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस इस मामले की हर एगल से जांच कर रही है। इसमें आसपास रहने वाले लोगों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उक्त खेत मजदूर की किसी के साथ दुश्मनी तो नहीं थी। वही इसमें मृतक व्यक्ति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसे लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू कर गांव के सरपंच सहित विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए है।

मृतक की तरफ से लिखा गया सुसाइड नोट।

जैसे ही उक्त घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो पूरे क्षेत्र में सोग की लहर दौड़ गई और हर कोई उक्त घटना के चलते सदमे में है। वहीं ग्रामीणों की तरफ से उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद डीएसपी फ़ूल जसवीर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। जानकारी देते जांच अधिकारी एसआई मलकीत सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक बेअंत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह (35) ने पहले अपने बच्चों बेटा प्रभजोत सिंह (5), पुत्री खुशप्रीत कौर (3) व सुखप्रीत कौर (1) को फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

उक्त घटना के बारे में गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने कहा कि मृतक बेअंत सिंह की पत्नी की मौत करीब डेढ़ माह पहले हो गई थी जिसके चलते वह मानसिक तौर पर भी परेशान चल रहा था और वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पाल रहा था तथा गांव में भी उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था वह मेहनत कर अपना परिवार पाल रहा था। वहीं उक्त घटना को अंजाम देने से पहले मृतक बेअंत सिंह ने एक आठ पेजों का सुसाईड नोट भी लिखा जिसमें उसने लिखा कि “तुम्हारी खातिर तुम्हारे पीछे आ रहे हैं” को अपनी मृतक पत्नी के नाम पर लिखा। उसने लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरे मकान की जगह को बेचकर गांव के गुरुद्वारा को दे दी जाए। वह घर में पड़े अनाज को पक्षियों को खिला दिया जाए। सुसाइड नोट में मृतक युवक ने लिखा कि वह पहले भी दो बार कोशिश कर चुका है किंतु नहीं कर पाया लेकिन अब सब कुछ सोचने के बाद एक बार फिर से आत्महत्या करने की सोची। वहीँ जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर मृतक युवक बेअंत सिंह के ख़िलाफ़ 302 तहत कार्रवाई की जा रही है वह आगे की जांच चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.