बठिंडा. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का संघर्ष लगातार जारी है व बठिंडा में चल रहे किसानों के रेल आंदोलन के आज 21वें दिन भी किसानो ने धरना जारी रखा। इस दौरान किसानो की तरफ से यहाँ केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है वहीं बठिंडा थर्मल प्लांट को बेचने के विरुद्ध पंजाब सरकार की खिलाफत भी की जा रही है। किसानो ने कहा कि अगर कोई भी माल गाड़ी कोयले या यूरिया खाद से भरी आएगी तो उसे किसान यूनियन जाने की इजाजत देंगे परंतु पंजाब सरकार किसानों के ऊपर झूठ बोल रही है कि वह कोयला की मालगाड़ी नहीं जाने दे रहे अभी तक तो एक भी कोयले की गाड़ी किसानों के धरने के पास नहीं पहुंची है। अगर खानपान, खाद व कोयले की गाड़ियां केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से मंगवाई जाती है तो उसे किसी भी स्थान पर रोका नहीं जाएगा व बिना किसी रुकावट के उसे गतव्य स्थान पर जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने आंदोलन के चलते किसी को भी समस्या पैदा नहीं होने देंगे। आम लोग उनके साथ है व उनका समर्थन ही हमारी ताकत है। किसानो ने इस दौरान मुंबई से थर्मल को गिराने के लिए बठिंडा पहुंची निजि कम्पनी के विरुद्ध भी नारेबाजी करते हुए धरना लगाया गया। उसके बाद किसानो ने राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बठिंडा आॅफिस तक मार्च किया व वहां धरना लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके किरती किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह हनी ने कहा कि सरकार बठिंडा थर्मल प्लांट जो बंद किया है उसकी जमीन प्राइवेट कंपनी को बेच रही है और आज एक मुंबई की प्राइवेट कंपनी ने बठिंडा थर्मल प्लांट को तोड़ने के लिए आना था पंजाब सरकार की तरफ से इस कंपनी को करोड़ों रुपए का ठेका दिया है। परंतु किसान इसका विरोध कर रहे हैं किसानों ने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2017 विधानसभा चुनाव में बठिंडा के लोगों से वादा किया था कि वह बठिंडा का थर्मल प्लांट बंद नहीं होने देंगे परंतु खाजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल अपने वादे पर पूरा नहीं उतरे है। किसान यूनियन सिद्धूपूरा प्रधान ने कहा कि आगे भी ऐसे ही लगातार धरना जारी रहेगा जब तक पंजाब सरकार बठिंडा थर्मल प्लांट को दोबारा से शुरू नहीं करती और प्राइवेट कंपनी को जो जमीन बेची है उसका टेंडर रद्द नहीं कर देती। किसान यूनियन का कहना है कि आज चंडीगढ़ में मीटिंग चल रही है, जिसमे धरनों की आगे की रणनीति को लेकर फैसला किया जाएगा।
धरनों के दौरान चोर उड़ा ले गए मोटर साइकल, पर्स पर भी किया हाथ
इस दौरान अजीब बात यह देखने को मिल रही है कि अब किसानी धरनों में भी चोरो ने अपनी हाथ कि सफाई दिखानी शुरू कर दी है। बठिंडा में चल रहे दिल्ली रेलवे लाइन धरने पर चोरों ने दो किसानों के पर्स पर हाथ साफ कर दिया और 2 किसानों के मोटरसाइकिल चोरी करके निकल गए। चोरी के दौरान एक किसान के पर्स में 5000 और दूसरे के पर्स में 400 रूपए थे। जिससे किसानो में बहुत निराशा देखी गई और उनका कहना है पुलिस धरनों के दौरान ध्यान से निगरानी करे ता कि किसानो के इलावा कोई भी चोर या अन्य शरारती आन्सर न पहुँच सके।