किसने, कब, कैसे,बनाऐ यह हलात। कौन, कब,कैसे सुधारेगा हालात,, जवाब मांगता है पंजाब, किसानो ने पंजाब सिर चढ़े कर्ज़े को ले कर लगाए पोस्टर

0 999,385

श्री मुक्तसर साहिब। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की तरफ से ज़िला श्री मुक्तसर साहब के अलग अलग गाँवों में सरकार के आंकड़े निकाल कर पोस्टर लगाए गए। जिस में पंजाब सरकार की नलायकियो के बारे में बताया है।इस समय ब्लाक बरीवाला के प्रधान खुशवंत सिंह बाहला ने बताया कि सरकारें सत्ता में आने से पहले झूठे वायदे करती हैं और सत्ता में आने के बाद में किये हुए वायदे भूल जाते हैं।इस समय उहना कहा कि पंजाब सिर 3लाख करोड़ का कर्ज़ है और इसका सालाना ब्याज 20 हज़ार करोड़ चला जाता है। उन्होने कहा कि पंजाब का कुल खर्चा 1,68,015 करोड़ है।जब कि पंजाब की कुल आमदन 95,263 करोड़ रुपए है। उहना कहा कि आमदन और ख़र्च 72,752 करोड़ रुपए पैदा है।उहना कहा कि पंजाब का 4% सेहत सहूलतें पर ख़र्च होता है जबकि दूसरे सूबों में 5.5% है।शिक्षा पर कुल 11.6% दूसरे सूबों में 15.8% है। देहाती विकास पर 2.1% दूसरे सूबों में 6% है उन्होंने कहा कि है। सड़कें और पुल पर 1.6% और दूसरे सूबों में 4.3%है। कृषि पर 10.9% और जिस में बिजली सब्सिडी 6% और दूसरे सूबों 4.9% और बाकी सूबे में 6.3% रखा गया है।उन्होंने कहा कि पंजाब के बजट तक पहुँचने के लिए सरकार ने लिया 67,336 करोड़ का कर्ज़।उहना कहा कि 72,752 करोड़ का कैसे पूरा होगा आमदन और ख़र्च बीच वाला फर्क है यह सब को सोचने के लिए मजबूर करता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.