वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत से देश में जश्न, अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने टीम इंडिया को बांग्लादेश पर जीत की बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बधाई. उन्होंने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुम्रा को शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी.
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने टीम इंडिया को बांग्लादेश पर जीत की बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बधाई. उन्होंने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुम्रा को शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी. साथ ही उन्होंने आगे के मैचों को लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी.
Congratulations to #TeamIndia for making into the semi-finals of the #CWC19.
Kudos to @ImRo45 for a perfect ton and @Jaspritbumrah93 for a match winning spell.
All the very best for the future games. pic.twitter.com/a9DO5s0QkE
— Amit Shah (@AmitShah) July 2, 2019
बता दें कि टीम इंडिया ने मंगलवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुम्रा का अहम योगदान रहा. रोहित शर्मा ने जहां 104 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं बुम्रा ने गेंद से कमाल करते हुए बांग्लादेश के 4 विकेट झटके. रोहित शर्मा को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
What a unit. We march on. Jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/uDiih3fFiD
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि क्या शानदार टीम है. जय हिंद.
Kanpur: Fans celebrate after India won by 28 runs against Bangladesh; with this win India has entered into the semi-finals of Cricket World Cup 2019. #IndiaVsBangladesh pic.twitter.com/p2ZPwQV39s
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2019
जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. कानपुर में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं.जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 87 साल की उस फैन से भी मुलाकात की जो मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं.