AC फेल होने से अस्पताल में 8 नवजातों की मौत, मचा हड़कंप
पाकिस्तान के एक अस्पताल में कथित तौर पर एयर कंडीश्नर (AC) सिस्टम फेल होने के कारण कम से कम आठ नवजातों की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना साहीवाल इलाके की है.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक अस्पताल में कथित तौर पर एयर कंडीश्नर (AC) सिस्टम फेल होने के कारण कम से कम आठ नवजातों की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना साहीवाल इलाके की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सिन्हुआ के हवाले से बताया कि साहीवाल के डिप्टी कमिश्नर जमान वट्टू ने पंजाब सरकार के स्पेशल मेडिकल सर्विस और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कथित तौर पर नवजात बच्चों की मौतों की वजह का जिक्र है, खासकर एसी सिस्टम फेल होने के कारण.
एसी सिस्टम खराब है, जिसकी वजह से अंदर का तापमान असामान्य था
अधिकारी ने कहा कि उन्हें शनिवार देर रात एक मरीज के सहायक की इमरजेंसी कॉल आई, जिसमें उसने बताया कि साहीवाल के जिला मुख्यालय अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में एसी सिस्टम के काम न करने के कारण नवजात बच्चों की मौत हो गई है. अधिकारी ने कहा, “मैं जल्दी से वार्ड में पहुंचा और पाया कि एसी सिस्टम खराब है, जिसकी वजह से अंदर का तापमान असामान्य था.” उन्होंने आगे कहा कि एसी फेल होने के कारण कई अन्य मौतों की आशंका हो सकती है, जिसकी रिपोर्ट नहीं की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया
वहीं पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. विभाग ने कहा कि यह बेबुनियादी आरोप है कि बच्चों की मौत एसी के काम नहीं करने की वजह से हुई. पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन के मुताबिक पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी रफाकत अली ने शुरुआती जांच के बाद पुष्टि की कि 24 घंटे में 8 बच्चों की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि एक जांच यह मालूम करने के लिए की जाएगी कि जब एसी ठीक से काम कर रहा था, तो पांच बच्चों की मौत कैसे हुई. जानकारी के मुताबिक नवजातों की मौत की खबर के बाद अडिशनल सेक्रेटरी की अगुआई में जांच कमिटी साहीवाल गई. इसके बाद रिपोर्ट पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यासमीन राशिद को सौंपी गई. मामले पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री उसमान बुजदार ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लिखा, ऐसी घटनाएं किसी भी स्थिति में अस्वीकार्य हैं.