बरसात व ठंड भी नहीं रोक सकी सरकारी रजिंदरा कालेज के पूर्व छात्रों को मिलनी समागम में पहुंचने से

पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद, सरकारी राजिंदरा  कालेज ओल्ड स्टूडेंट सोसायटी की तीसरी 'एलुमनी मीट' सफलता पूर्वक आयोजित

हरिदत्त जोशी, बठिंडा, 12 जनवरी : लोहड़ी उत्सव मनाने के साथ पुरानी यादों को ताजा करने के लिए मालवा के सबसे पुराने कालेजों में शुमार सरकारी रजिंदरा कालेज में एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा दिन कडाके की ठंड व बरसात ने इन पूर्व छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन पुरानी यादों को ताजा करने व अपने दोस्तों, अध्यापकों व कालेज को देखने की ललक ने इसे मात दे दी।

कालेज परिसर में इस सबके बावजूद सैकड़ों छात्रों ने एल्युमिनी मीट में हिस्सा लेने के साथ रंगांरंग कार्यक्रम से प्रस्तुती देकर पूरे समागम को यादगार बनाने का काम किया। मीट में देश के कई राज्यों से कॉलेज के पूर्व छात्र पहुंचे, जो इस समय विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं। मीट में पहुंचे सभी पूर्व छात्रों का कॉलेज प्रबंधन के साथ गठित कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से अभिवादन किया गया।

प्रो राज सिंह बाघा ने बताया कि कॉलेज के पूर्व छात्रों का तीसरा महोत्सव है, इसमें कॉलेज से पढ़े उन सभी पूर्व छात्रों को निमंत्रण भेजा गया, जो मीट में आना चाहते हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा कि बड़ा अच्छा लगता है जब अपने ही बीच के दोस्त बरसों बाद मिलते हैं। एल्युमिनी मीट में मुंबई, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से पूर्व छात्र पहुंचे जो शिक्षा, तकनीक, विज्ञान, राजनीति और सैन्य क्षेत्र में ऊंचे पदों पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. कॉलेज में हर साल लोहड़ी से पहले एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जाता है, जिसमें कॉलेज के ज्यादातर पूर्व छात्र भाग लेते हैं।

पूर्व प्राचार्य डा. सुरजीत सिंह, प्रो. अमरवीर सिंह लाडी, जसवीर सिंह जग्गू गिल, रघबीर सिंह तुंगवाली, हरजिंदर सिंह जिंदा, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, सुखजिंदरपाल सिंह गोगी, ऋषि राज, जोगिंदर सिंह बराड़, गैरी ढिल्लों, विजय भट्ट, जयदीप ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से कॉलेज एल्यूमिनी के लिए काम कर रहे हैं. उनके पास देश ही नहीं विदेशों में भी काम कर रहे कॉलेज के पूर्व छात्रों का फोन नंबर है. वह उनसे लगातार संपर्क करते हैं. उन्हें एल्युमिनी मीट में आने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

कुछ लोग अपनी व्यस्तता के कारण नहीं आ सके। अब तक अपने साथ करीब 1700 से 1800 छात्रों को जोड़ चुके हैं। कॉलेज एल्युमिनी मीट में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवाओं का तालमेल देखने को मिला। सरकारी रजिंदरा कॉलेज का छात्र कहीं भी मिलता है तो बड़े ही सुख की अनुभूति का एहसास होता है। वह कॉलेज से जुड़े लोगों को एल्यूमिनी मीट में बुलाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। कालेज शहर के हर उस आम और खास से है। जिनके बच्चे वर्तमान में दूर देशों में बड़े-बड़े पदों पर तैनात हैं। रजिंदरा ओल्ड स्टूडेंट सोसायटी सरकारी रजिंदरा कालेज  बठिंडा की तरफ से आयोजित होने वाले इस समागम में साल 1970 से लेकर अब तक के बैच के पुराने छात्रों ने परिवार के साथ हिस्सा लिया। कालेज के इतिहास में बड़े-बड़े वैज्ञानिक,भामाशाह,चिकित्सक, शिक्षाविद और विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन प्रतिभाएं हैं। जो शहर से दूर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

रजिंदरा कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों की सोसायटी के जर्नल हाउस ‘राजिंदरा ओल्ड स्टूडेंट सोसायटी’ के प्रधान अवतार सिंह संधू ने अपनी टीम के साथ इस समारोह को सफल किया जिसमें पुराने छात्रों ने नाच व गाकर धमाल मचाया। इसमें प्रो. डॉ ज्योतोसाना विशेष रूप से उपस्थित हुए। इसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आयोजित की गई। इसके बाद इसमें शामिल पुराने छात्रों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। प्रो राज सिंह बाघा ने बताया कि बैठक में पूर्व प्राचार्य डा. सुरजीत सिंह, प्रो. अमरवीर सिंह लाडी, जसवीर सिंह जग्गू गिल, रघबीर सिंह तुंगवाली, हरजिंदर सिंह जिंदा, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, सुखजिंदरपाल सिंह गोगी, ऋषि राज, जोगिंदर सिंह बराड़, गैरी ढिल्लों, विजय भट्ट, जयदीप के साथ टीम के सभी सदस्यों ने लोहड़ी उत्सव में भी हिस्सा लिया।

सरकारी रजिंदरा कालेज में आयोजित एल्युमनी मीट में हिस्सा लेते शहर की प्रमुख हस्ती, कलाकार व पूर्व कालेज के छात्र।

Leave A Reply

Your email address will not be published.