बिग बॉस 14-FINALE:रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस सीजन 14 की विनर, सलमान बोले- अच्छा लगा ट्रॉफी से पहले घरवालों की ओर दौड़ीं

22 सदस्यों के साथ 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था बिग बॉस-14 का सफर, 117 एपिसोड टेलीकास्ट हुए

0 1,000,257

 नई दिल्ली। रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई हैं। 140 दिन तक चली तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत फाइनल में पहुंचे थे। राखी ने ऑप्शन में दिए गए 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। वहीं अली गोनी को सबसे कम वोट मिले, इसलिए वे शो से बाहर हो गए। आखिरी एलीमिनेशन में निक्की तंबोली बाहर हुईं।

बिग बॉस 14 फिनाले में खास

  • सलमान खान ने सीजन 14 का री-कैप दिखाया। इसमें घर में की गई लड़ाई और तोड़फोड़ के साथ विवादित बयानों को दिखाया गया।
  • माधुरी दीक्षित ने अपने ही अंदाज में शो के फाइनलिस्ट की जर्नी और उनकी विशेषताओं से इंट्रोड्यूस करवाया।
  • फाइनलिस्ट में शुमार राखी सावंत ने परदेसिया, जूली के अलावा उनके वायरल हुए डायलाॅग ये सांडुणी थी पर डांस किया।
  • शो पर धर्मेंद्र ने भी मैं जट यमला पगला दीवाना गाने पर एंट्री ली। उन्होंने शोले का सीन रीक्रिएट किया। सलमान ने गब्बर और राखी ने बसंती का किरदार निभाया।
  • शो में पहुंचे धर्मेंद्र ने रुबीना-अभिनव के तलाक के प्लान की बात सुनकर उन्हें रुबीना से हमेशा प्यार करने की सलाह दी।
  • टॉप 2 फाइनलिस्ट रुबीना और राहुल ने बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ कर शो के इस सीजन में बने घर को अलविदा कहा।
हाय गर्मी सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप करते सलमान खान ओर नौरा फतेही।
हाय गर्मी सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप करते सलमान खान ओर नौरा फतेही।

5 सीजन पहले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली नौरा फतेही ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्मेंन्स दी। जिनमें साकी, हाय गर्मी जैसे गाने शामिल थे। सलमान ने उनके साथ साकी-साकी सॉन्ग पर परफॉर्म किया। वे एक और परफॉरमेंस में डांस मूव दिखाते-दिखाते सीढ़ियों से नीचे आ गए।

निक्की भी चाहती थीं 14 लाख लेकर बाहर होना
फिनाले के दौरान सलमान ने राखी को रितेश से मिलवाया। हालांकि, वे राखी के पति नहीं, बल्कि एक्टर रितेश देशमुख थे। रितेश बिग बॉस हाउस में टास्क लेकर गए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ऑप्शन दिया 14 लाख रुपए ले जाने का। 10 सेकंड की टाइम लिमिट में राखी और निक्की ने बजर दबाया। पहले बजर राखी ने दबाया था इसलिए उन्हें 14 लाख दिए गए। इसके बाद वे विनर की रेस से बाहर हो गईं।

राखी सावंत शो के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी प्रतिभागी थीं। दिसंबर 2020 में वो इस शो में चैलेंजर के तौर पर आई थीं।

शो डांस दीवाने का ऐलान
सलमान ने शो में माधुरी दीक्षित से वीडियो कॉल पर बात की। जहां माधुरी ने अपने अपकमिंग डांस रियलिटी शो डांस दीवाने का ऐलान किया। शो के जज धर्मेंन्द्र येलांडे और तुषार भी शो पर कुछ कंटेस्टेंट के साथ पहुंचे। यह शो कलर्स पर बिग बॉस के टाइम स्लॉट पर ही आएगा।

  बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बन गई है जबकि उपविजेता राहुल वैध बने है। 3 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ ये शो आज रात खत्म हो गया। तमाम उतार चढ़ाव और धक्का मुक्की के बाद रुबीना विनर की ट्रॉफी ले गई।

रितेश देशमुख ने घर में जाकर कंटेस्टेंट को ऑफर किए 14 लाख रुपए। 14 लाख रुपए लेकर राखी सावंत बिग बॉस विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। आपको याद दिला दें कि फिनाले में पहुंचने के लिए राखी ने 14 लाख रुपए का चेक फाड़ा था तब उन्हें फाइन्ल्स में एंट्री मिली थी।

  • बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने बिग बॉस 14 में शिरकत की। बिग बॉस के स्टेज पर धर्मेंद्र ने घर में मौजूद और बाहर मौजूद सभी लोगों के साथ ढेर सारी बातें शेयर कीं। धर्मेंद्र यहां अपकमिंग डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
  •  बिग बॉस 14 के मेकर्स ने राखी सावंत की एक ख्वाहिश पूरी की और उन्हें रितेश से मिलवाया। लेकिन राखी के पति रितेश से नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से। रितेश ने घर में मौजूद सारे कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की।
  • बिग बॉस 14 की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने ग्रैंड फिनाले में लगाए ज़ोरदार ठुमके। राखी ने अपनी डांस से ग्रैंड फिनाले में समां बांध दिया।
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने वीडियो के ज़रिए सबसे मुलाकात की और टॉप 5 फाइनलिस्ट की जर्नी दिखाई।
  • पाचों कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने उनके परिवार वाले आए हैं। वहीं बिग बॉस 14 के कुछ एक्स कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला, जान कुमार शानू, सोनाली फोगाट, जैस्मिन भसीन, राहुल महाजन, शहज़ाद, एजाज़ ख़ान, पवित्रा पूनिया ने भी बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत की है।
  • ग्रैंड फिनाले शुरू होते ही सलमान ख़ान ने अनाउंस किया कि फिनाले के दौरान कुछ समय के लिए वोटिंग्स लाइन खोली जाएंगी, तो अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाना चाहते हैं तो वोट कर सकते हैं।
  • *बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में आज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, धर्मेंद्र और रितेश देशमुख मेहमान बनकर आने वाले हैं। जहां नेरा अपने डांस से जलवा बिखरेंगी, तो वहीं रितेश घर में जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने वाले हैं। वहीं माधुरी दीक्षित टॉप 4 फाइनलिस्ट का एलान करेंगी।आज फाइनली राखी सावंत की रितेश से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी। ग्रैंड फिनाले में रितेश राखी से मिलने आने वाले हैं। शो होस्ट सलमान ख़ान ने राखी को ये सरप्राइज़ दिया है। देखें एक झलक। द खबरी फैन पेज की ही मुताबिक राखी सावंत ने बिग बॉस का एक ऑफर मान लिया है और वो 14 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गई हैं।अली गोनी के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आ रही है। बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले फैन फेज खबरी की खबर के मुताबि अली गोनी शो से एविक्ट हो गए हैं। हालांकि एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले हम इस खबर की आधिकारिक पुष्टी नहीं करते हैं। लेकिन खबर के मुताबिक अली नंबर घर से बेघर हो गए हैं।
  •  ग्रैंड फिनाले में परफॉर्मेंस की भरमार हो और राखी सावंत के ठुमके न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिग बॉस 14 की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत फिनाले में अपने ही सॉन्ग ‘परदेसिया’ पर डांस करती दिखेंगी। इसके अलावा आज शायद आखिरी बार फैंस को उनके अंदर की जूली भी नज़र आएगी।ग्रैंड फिनाले से पहले सलमान ख़ान के आउटफिट की फोटो सामने आ गई है, कि आज भाईजान क्या पहनने वाले हैं। सलमान ख़ान के स्टाइलिस्ट Ashley Rebello ने अपने इंस्टाग्राम पर भाईजान के आउटफिट की फोटो शेयर की है जिसमें एक शख्स अपने हाथ में सलमान ख़ान का सूट पकड़े नज़र आ रहे हैं। फोटो में एक क्रीम कलर का सूट नज़र आ रहा है जिसका ब्लैक कलर का बॉर्डर है और स्लीव्स पर ब्लैक कलर के ही बटन्स लगे हैं।
  •  शो के फाइनलिस्ट अली गोनी,  जैस्मिन के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग ‘जब तक जहां में तेरा नाम है’ पर डांस करते दिखेंगे। जैस्मिन शो से पहले ही बाहर हो चुकी हैं वो सिर्फ अली के साथ परफॉर्म करेंगी। देखें वीडियो।* आज दोनों फाइनलिस्ट राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक का एक परफॉर्मेंस होने वाला है जिसमें दोनों स्टेज पर ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग पर डांस करते दिखेंगे। इस गाने में भी दोनों की दुश्मनी साफ नज़र आ रही है। देखें एक झलक।कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिनाले के कुछ प्रोमो शेयर करना शुरू कर दिए हैं जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस देते नज़र आरहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.