अधूरी ख्वाहिश:पुश्तैनी हवेली को म्यूजियम बनते देखना चाहते थे दिलीप कुमार, पाकिस्तान सरकार और मौजूदा मालिकों के बीच उलझा रह गया मामला

खैबर पख्तूनख्वाह प्रोविंशियल गवर्नमेंट ने इसकी पहल की थी, ताकि यहां म्यूजियम बनाया जा सके। मौजूदा मालिकों को इस काम के लिए 18 मई तक का समय दिया था। लेकिन अफसोस दिलीप साहब हवेली के सुधरने से पहली ही दुनिया छोड़कर चले गए। 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन से पहले राज कपूर और दिलीप कुमार ने इन इमारतों में अपने जीवन का शुरुआती हिस्सा गुजारा है।

0 999,091

दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली को 2014 में और राज कपूर की हवेली को 2018 में पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। दोनों ही हवेलियां पेशावर शहर के रिहायशी इलाके किस्सा ख्वानी बाजार में हैं। पुश्तैनी हवेलियों पर औपचारिक संरक्षण की प्रक्रिया चल रही है।

खैबर पख्तूनख्वाह प्रोविंशियल गवर्नमेंट ने इसकी पहल की थी, ताकि यहां म्यूजियम बनाया जा सके। मौजूदा मालिकों को इस काम के लिए 18 मई तक का समय दिया था। लेकिन अफसोस दिलीप साहब हवेली के सुधरने से पहली ही दुनिया छोड़कर चले गए। 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन से पहले राज कपूर और दिलीप कुमार ने इन इमारतों में अपने जीवन का शुरुआती हिस्सा गुजारा है।

कीमतों से नाखुश मौजूदा ओनर्स ने नहीं मानी बात
इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने राज कपूर के 6.25-मारला और दिलीप कुमार के 4-मारला घरों को 1.50 करोड़ और 80 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें संग्रहालयों में तब्दील करने का प्लान बनाया था। इसके पीछे मकसद यह दिखाना है कि दुनिया और बॉलीवुड के लिए पेशावर का क्या योगदान है?

राज कपूर की हवेली के मालिक अली कादिर ने हवेली के लिए 20 करोड़ की मांग की थी। वहीं, दिलीप कुमार की हवेली के मालिक गुल रहमान मोहम्मद ने कहा था सरकार को इसे मार्केट रेट यानी करीब 3.50 करोड़ रुपए में खरीदना चाहिए।

कपूर हवेली में मैरिज पार्टी के लिए 6 महीने वेटिंग रहती थी
राज कपूर की हवेली के बारे में प्रचलित है कि 1947 के विभाजन से पहले शादी की पार्टी देने के लिए लोगों की पहली पसंद होती थी। हवेली में बुकिंग नहीं मिलने के चलते 6-6 महीने डेट्स आगे बढ़ानी पड़ती थीं। लेकिन 2005 के भूकंप से हवेली को नुकसान पहुंचा और यह गतिविधि बंद हो गई। भूकंप के बाद इसकी हालत खराब होती गई। 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इन घरों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया, पर संरक्षित करने के लिए कोई झांकने तक नहीं पहुंचा था।

कपूर हवेली के पास ही है दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली
दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली भी कपूर हवेली के पास ही है। यह करीब 100 साल पुरानी है। दोनों हवेलियों के मालिकों ने कई बार इन्हें गिराकर कमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी। 100 साल पुरानी 40 से 50 कमरे वाली शानदार पांच मंजिला इमारत का टॉप और चौथा फ्लोर ढह चुका है। बाकी बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है। खैबर पख्तूनख्वाह के सीएम ने 4 महीने पहले करीब 2.35 करोड़ रुपए अलॉट कर दिए हैं।

ट्रैजेडी किंग की ट्रैजेडी:प्रेग्नेंसी में सायरा का ब्लड प्रेशर बढ़ा था और फिर दिलीप कुमार ताउम्र पिता नहीं बन सके, शाहरुख को मानते थे बेटा

कामिनी कौशल, मधुबाला के बाद सायरा दिलीप कुमार की लाइफ में आईं। दोनों की लव स्टोरी शादी के अंजाम तक तो पहुंच गई, लेकिन इनके माता-पिता बनने का सपना अधूरा रह गया। ऐसा क्यों हुआ इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में किया था। ​​​​​​इसमें बताया गया है कि दिलीप-सायरा ताउम्र माता-पिता क्यों नहीं बन सके।

दिलीप कुमार के पोस्टर पर ऑटोग्राफ लेते शाहरुख खान
दिलीप कुमार के पोस्टर पर ऑटोग्राफ लेते शाहरुख खान

और फिर कभी मां-बाप नहीं बन सके दिलीप-सायरा
ऑटो बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने बताया था, ‘सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। यह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।’ दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।

शाहरुख को मानते थे बेटे की तरह
एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने शाहरुख के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। सायरा बताती हैं कि दिलीप कुमार फिल्म ‘दिल आशना है’ के मुहूर्त के लिए गए थे, जिसके लिए शाहरुख को साइन किया गया था। दिलीप-शाहरुख की पहली मुलाकात के बारे में सायरा ने कहा था कि उन्हें लगता है कि दोनों कई मायनों में एक जैसे हैं। उन्होंने कहा, ‘दिलीप साहब ने औपचारिक ताली बजाई। मैंने हमेशा कहा है कि अगर हमारा बेटा होता, तो वह शाहरुख की तरह दिखता।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.