कोरोना से लड़ता बच्चन परिवार / अमिताभ ने किया पहला ट्वीट, लिखा- प्रार्थनाओं के लिए हृदय से आभार, अभिषेक ने कहा- ‘हम दोनों हॉस्पिटल में ही रहेंगे’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि- नए कोरोना टेस्ट में ऐश्वर्या और आराध्या भी पॉजिटिव निकले हैं, सिर्फ जया निगेटिव हैं अमिताभ की बड़ी बेटी श्वेता नंदा और श्वेता के दोनों बच्चों अगस्त्य और नव्या नवेली की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव बताई गई है नानावटी अस्पताल अमिताभ का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं करेगा, हेल्थ अपडेट परिवार द्वारा ही सोशल मीडिया पर दिए जाएंगे

0 1,000,156

मुंबई. कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट अमिताभ बच्चन ने पूरे 24 घंटे के बाद अपनी प्रतिक्रया दी है। रात सवा दस बजे अमिताभ ने दो ट्वीट करके बच्चन परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। महानायक ने बड़े ही विनम्र शब्दों में अपना 3591 और 3592वां ट्वीट करते हुए लिखा – ‘उन सभी के लिए जिन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए अपनी चिंता, प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं .. मेरी कृतज्ञता और प्यार और मेरा हृदयपूर्वक आभार ।’

अमिताभ के हॉस्पिटल से किए पहले दो ट्वीट

रविवार देर रात अमिताभ ने नानावटी हॉस्पिटल से दो ट्वीट करके फैंस को शुक्रिया कहा।

अमिताभ-अभिषेक की हालत स्थिर

नानावटी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि भर्ती होने के 20 घंटों के बाद अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर हैं। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं और दोनों के लक्षण हल्के हैं। डॉक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट स्ट्रेटजी बना रहे हैं।

घर लौट आने की अटकले खारिज

देर शाम अभिषेक ने भी इस बात की पुष्टि की और उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें उनके घर लौट आने की बात कही जा रही थी और उससे जुड़े फोटो- वीडियो वारयल हो रहे थे। बच्चन परिवार के संपर्क में आए 54 लोगों में से 30 का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। अमिताभ के चारों बंगले – जलसा, प्रतीक्षा, वत्स और जनक को सील कर दिया गया है।

चार सदस्य पॉजिटिव, बाकी निगेटिव

इससे पहले दोपहर में आई नई टेस्ट रिपोर्ट में 46 वर्षीय ऐश्वर्या राय और उनकी 8 साल की बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए । 72 साल की जया बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। दोनों के हल्के एसिम्प्टोमैटिक लक्षणों को देखते हुए उन्हें जलसा वाले घर में ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव आई हैं और उन्हें भी होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।

रविवार शाम अभिषेक ने खुद ट्वीट करके परिवार के बारे में बताया। 

अभिषेक ने दो ट्वीट करके स्थिति साफ की

रविवार शाम अभिषेक के प्रतीक्षा बंगले पर लौट आने की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, ‘मेरे पिता और मैं तब तक हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर कहेंगे। मैं सभी से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील करता हूं। प्लीज नियमों का पालन कीजिए!’

एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की। अभिषेक ने कहा वे घर में ही क्वारैंटाइन में रहेंगे। हमने बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में बता दिया है और वे जरूरी चीजें कर रहे हैं। मेरी मां समेत परिवार के बाकी सदस्य निगेटिव हैं। आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।

पैपेरेजी सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी की इस पोस्ट के बाद ये कहा जा रहा था कि अभिषेक घर लौट रहे हैं। लेकिन, देर शाम अभिषेक ने खुद स्थिति साफ कर दी।

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने पुष्टि की

डॉ टोपे ने ट्वीट करके बताया कि, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जया जी का टेस्ट निगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।’ इससे पहले मुम्बई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया था कि रैपिड टेस्ट में तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बाद किए गए कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऐश्वर्या ने लक्षणों से इनकार किया था

बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि उनकी टीम ऐश्वर्या और आराध्या से समझ रही है कि उन्हें किस तरह के लक्षण हैं और क्या उन लक्षणों से कोई परेशानी है। यदि उन्हें कोई परेशानी होती है तो फिर दोनों को नानावटी में ही एडमिट किया जाएगा। हालांकि, ऐश्वर्या ने इससे पहले भी कहा था कि उन्हें कोई लक्षण नहीं है। उन्हें न तो बुखार आया है और न ही सांस लेने में तकलीफ है।

कहां से आई ये नई रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि शनिवार से पूरे परिवार के तीन बार टेस्ट हुए हैं। ये तीसरी टेस्ट रिपोर्ट एक प्राइवेट लैब की है और इसके बाद बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने इस बड़े अपडेट की पुष्टि की है और कहा है कि ऐश्वर्या और आराध्या भी पॉजिटिव हैं। शनिवार को और रविवार को किए गए एंटीजन टेस्ट में जया, ऐश्चर्या और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद बीएमसी ने कहा था कि प्रोटोकॉल के मुताबिक तीनों को 14 दिन के क्वारैंटाइन में रहना होगा। ये पीरियड पूरा होने के बाद फिर से तीनों का टेस्ट किया जाएगा।

रविवार सुबह से रात 8 बजे तक के बड़े अपडेट्स

1. बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू स्थित ‘जलसा’ बंगले पर सैनिटाइजेशन के लिए पहुंची। अमिताभ के इसी इलाके में स्थित प्रतीक्षा और जनक बंगले भी सैनिटाइज किए गए हैं ।

2. जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की दोबारा की गई कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, एक प्राइवेट लैब में दिए गए सैम्पल में ऐश्चवर्या-आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अमिताभ और अभिषेक की दूसरी डिटेल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।

3. नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं और वे आराम से हैं। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट्स संतुष्ट करने वाली है।

4. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद जुहू के उस डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है, जहां वे अपनी वेब सीरीज ”ब्रीद : इंटू द शेडो” की डबिंग के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यहीं से अभिषेक संक्रमित हुए और उनसे परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला।

5. नानावटी हॉस्पिटल ने कहा है कि अमिताभ-अभिषेक का रेग्युलर मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। अभिताभ ने खुद हॉस्पिटल प्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपनी सेहत की जानकारी देते रहेंगे।

6. बीएमसी मेयर ने बताया था कि अमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर है और वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। बच्चन परिवार के बंगलों में रहने वाले सभी लोगों को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

रविवार सुबह अमिताभ के जुहू स्थित जलसा बंगले को सैनिटाइज करता बीएमसी का स्टॉफ। 

भोपाल, वाराणसी और भीलवाड़ा में अमिताभ के लिए पूजा

अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिए भोपाल, मुंबई, वाराणसी और भीलवाड़ा जैसे शहरों में पूजा-अभिषेक किए जा रहे हैं और प्रार्थना की जा रही है। भोपाल अमिताभ का ससुराल है और यहां के टीटी नगर इलाके में स्थित नौ दुर्गा मंदिर में बच्चन के स्वास्थ्य के लिए रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के संचालक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि अमिताभ देश की शान हैं। वह हर किसी के दिल में रहते हैं। हम उनके जल्दी स्वास्थ्य होने के लिए हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

भोपाल के टीटी नगर स्थित मंदिर में मोबाइल में अमिताभ की तस्वीर के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना करते मंदिर के संचालक।
मुम्बई के बोरिवली इलाके में अमिताभ और अभिषेक की सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप और पूजा करते उनके फैंस। 
रांची में अमिताभ और अभिषेक की तस्वीरों के साथ हवन करते उनके फैंस। इन लोगों ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर बच्चन फैमिली के जल्द सेहतमंद होने का मैसेज भी दिया।

अपील: अमिताभ ने खुद पहल की

अमिताभ ने ट्वीट कर खुद उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है जो बीते 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आए थे। पहले खबर थी कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन देर रात महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने कहा कि जया-ऐश्वर्या और पोती आराध्या का टेस्ट देर से हुआ, जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आएगी।

डर: अमिताभ को इसलिए खतरा ज्यादा

11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन को बीते 38 साल से अस्थमा, लिवर और किडनी की भी समस्या है। 77 साल के इस महानायक की आंख में भी धुंधलापन बढ़ रहा है जिसके बारे में उन्होंने खुद तीन महीने पहले बताया था। उन्हें अक्सर हेल्थ चेकअप के लिए नानावटी हॉस्पिटल जाना पड़ता है। पिछले साल अक्टूबर में भी अमिताभ बच्चन की तबीयत रात 2 बजे अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें 3 दिन के लिए भर्ती कराया गया था।

आशंका: अभिषेक के जरिए आया वायरस

बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।

बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

9 पॉइंट: ऐसा रहा शनिवार का घटनाक्रम

1. शनिवार सुबह हल्का बुखार और सांस में तकलीफ आने के बाद अमिताभ का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराया गया। दाे घंटे बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अभिषेक का भी टेस्ट कराया गया।

2. शनिवार शाम खुद अभिषेक कार चलाकर अमिताभ को नानावटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उन्हें एडमिट कराया गया। इसके कुछ देर बाद अभिषेक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई।

3. जब अमिताभ को हॉस्पिटल लाया गया था तो उनका ऑक्सीजन लेवल करीब 90% के लेवल पर था और उन्हें हल्का बुखार भी था। इसके बाद उन्हें नानावटी के डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया।

4. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद अमिताभ और अभिषेक का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी।

5. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नानावटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पाटकर के हवाले से कहा कि उन्हें कोरोना वायरस का ज्यादा इंफेक्शन नहीं है, लेकिन को-मॉर्बिड मेडिकल हिस्ट्री देखते हुए सावधानी बरती जा रही है।

6. देर शाम अभिषेक ने अपने और पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और कहा कि हम बीएमसी का पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद बीएमसी ने जुहू स्थित बच्चन के ‘जलसा’ बंगले को सैनिटाइज करने का फैसला किया है।

7. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने पर कहा कि वे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और हॉस्पिटल के सम्पर्क में हैं। उन्होंने देर रात कहा कि, दोनों की हालत सामान्य है और वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।

9. रात दो बजे नानावटी के डॉक्टर अब्दुल अंसारी ने बताया कि दोनों की हालात स्थिर है। दोनों का ऑक्सीजन लेवल करीब 95% पर स्थिर है। दोनों को न तो ICU में रखा गया है और न ही उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है।

9. बताया जा रहा है कि बिग बी और अभिषेक दोनों एसिम्प्टोमैटिक हो सकते हैं। अमिताभ के लक्षण गंभीर नहीं हैं, लेकिन उनकी इम्यूनिटी को ध्यान में रखकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

बिग बी ने खुद ट्वीट किया

शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया कि, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.