पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ जानलेवा हमला, सीधा सिर पर किया वार
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पर एक अज्ञात शख्स ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वो अपनी कार में बैठे थे.
वैंकुवर /चंडीगढ़। सेलेब्रिटीज की क्रेजी फैन फॉलोइंग के बारे में आपने तो सुना होगा, उन्हें मीडिया की भी काफी अटेंशन मिलती है. लेकिन कई बार सेलेब्रिटी होना मुसीबत का कारण भी बन जाता है.
हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. गुरू रंधावा पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला बोल दिया है. इस हमले में रंधावा बुरी तरह घायल हो गए हैं. हैरानी वाली बात ये है कि गुरु रंधावा पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो एक शो को खत्म कर लौट रहे थे. गुरु रंधावा के दोस्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस हमले की जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि गुरु रंधावा पर ये हमला कनाडा के वैंकुवर में हुआ है. जानकारी के अनुसार गुरु रंधावा वैंकुवर में एक शो खत्म करने के बाद लौट रहे थे. रंधावा अपनी कार में बैठे जा ही रहे थे कि किसी ने उनके सिर पर किसी चीज से अचानक हमला हुआ. सिर पर चोट लगने से गुरु रंधावा घायल हो गए थे. हालांकि बताया जा रहा कि वो अब खतरे से बाहर हैं. हाल ही में एक करीबी दोस्त ने गुरु रंधावा की एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके घायल होने के बात की बताई जा रही है.
दोस्त हैं और ज्यादातर समय दोनों साथ में ही देखे जाते हैं.
मशहूर हैं बॉलीवुड और पंजाबी गाने
गुरु रंधावा एक जाने माने पंजाबी गायक हैं. उन्होंने हिंदी व पंजाबी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं. उन्होंने ‘लाहौर’, ‘पटोला’, ‘दारू वरगी’ और हाई रेटिड गबरू जैसे उनके कई प्रसिद्ध गीत दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. रंधावा की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है.