मुंबई। विद्या बालन स्टारर शॉर्ट फिल्म नटखट एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर)- 2021 की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रॉनी स्क्रूवाला वीडियो प्रोडक्शन (RSVP) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि हमने नटखट धरती के हर कोने तक पहुंच बनाने और यह मैसेज देने के लिए बनाई है कि बदलाव अपने घर से ही शुरू होता है। ऑस्कर-2021 की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में इसके शामिल होने से एक्साइटेड हैं।
विद्या बालन ने कहा-अशांत साल में अच्छी खबर
विद्या बालन ने फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि एक साल जो अशांत रहा है, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिका निभाने का मौका दिया है।
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास ने कहा कि वे फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से बहुत खुश हैं। उनके मुताबिक, अगर यह फिल्म शॉर्टलिस्ट हो जाती है तो हमारे सिनेमा के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाएगी।
एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक मां (विद्या बालन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह देखती है कि उसका स्कूल जाने वाला बेटा सोनू (सानिका पटेल) परिवार के दूसरे मर्दों की तरह ही महिलाओं को गलत नजरों और अपमान की भावना से देखता है। 33 मिनट की इस फिल्म से विद्या बालन ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है।
उन्होंने इस फिल्म में हाउस वाइफ का किरदार निभाया है, जिसके घर में मर्दों की चलती है। फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो हर झटके के साथ बिखर जाता है। बाद में उनका मन मिल जाता है।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई
2020 के उथल-पुथल भरे वक्त में भी नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वर्चुअली इसकी स्क्रीनिंग की गई। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका के वी आर वन: अ ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल (2 जून 2020) में किया गया था। उसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट (15-20 जुलाई, 2020) में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी।
फिल्म ने जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड अपने नाम किया। इसे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (17-20 सिंतबर 2020), साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो / फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल (10-11 अक्टूबर, 2020) के लिए भी आमंत्रित किया गया था। मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल (16-23 अक्टूबर 2020) में भी यह फिल्म दिखाई गई। फिल्म बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (7 नवंबर, 2020) में विनर रही।
45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को अवॉर्ड दिया
IKFF (इंटरनेशनल किड्स फिल्म फेस्टिवल) भारत का सबसे बड़ा चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल है। इसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज हिस्सों में बच्चों को प्रेरित करने वाला, सार्थक और विश्व स्तर का सिनेमा देना है। भारत, इटली, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, किर्गिस्तान और अमेरिका के स्कूलों से चुने गए 45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट (13+वर्ष) के लिए पुरस्कार दिया था।