तुनिषा सुसाइड केस, शीजान खान 4 दिन की रिमांड पर:शीजान ने 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था, लव-जिहाद का एंगल नहीं

0 1,000,283

मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में साथी कलाकार शीजान मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है। हालांकि शीजान के वकील का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैं।

दम घुटने से हुई तुनिषा की मौत, लव-जिहाद का एंगल नहीं: मुंबई पुलिस
मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा और शीजान का लव अफेयर चल रहा था। उनका 15 दिन पहले ब्रेक हुआ था, जिसकी वजह से तुनिषा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगा ली थी। तुनिषा की मां ने तुनिषा के को-स्टार शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर हमने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। वहां से उसे 4 दिन की कस्टडी में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में साफ हुआ है कि तुनिषा की मौत फांसी लगाने से ही हुई है। फिलहाल हमारी जांच जारी है और हमने आरोपी शीजान को हिरासत में ले लिया है। उसका फोन भी हमने जब्त कर लिया है। इस केस में किसी और अफेयर, ब्लैकमेल या लव-जिहाद का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आया है।

अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में तुनिषा के को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने 4 दिन की कस्टडी में लिया है।
अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में तुनिषा के को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने 4 दिन की कस्टडी में लिया है।

तुनिषा की दोस्त का दावा- उसके प्रेग्नेंट होने की आशंका
इससे पहले तुनिषा की एक्ट्रेस दोस्त रैया लबीब ने दावा किया था कि उन्हें आशंका है कि तुनिषा प्रेग्नेंट थी और अपने बॉयफ्रेंड व को-स्टार शीजान से शादी करना चाहती थी। हालांकि शीजान अभी शादी के लिए तैयार नहीं था, जिसके चलते तुनिषा 3 महीने से डिप्रेशन में थी। रैया का दावा है कि वे पिछले 2-3 साल से तुनिषा को जानती थीं और मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में कई बार तुनिषा से उनकी बात हुई थी।

एक्ट्रेस रैया लबीब का दावा है कि तुनिषा प्रेग्नेंट थी और वह प्रेग्नेंसी अबॉर्ट नहीं करना चाहती थी।
एक्ट्रेस रैया लबीब का दावा है कि तुनिषा प्रेग्नेंट थी और वह प्रेग्नेंसी अबॉर्ट नहीं करना चाहती थी।

तुनिषा केस के अपडेट्स…

  • तुनिषा शर्मा का रविवार तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ।
  • पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी हुई। विसरा सुरक्षित रखा गया।
  • एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार आज नहीं होगा। उनकी फैमिली के लोग चंडीगढ़ से मुंबई पहुंच रहे हैं।
  • तुनिषा के साथ काम करने वाले दूसरे साथी कलाकारों से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

खुदकुशी से 5 घंटे पहले फोटो और नोट्स शेयर किए थे
20 साल की तुनिषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं। शनिवार को जब सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आत्महत्या से 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे। तुनिषा ने लिखा था, ‘जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं वो रुकते नहीं हैं।’

टीवी सीरियल अलीबाबा में शहजादी का रोल कर रही थीं
तुनिषा, कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी थीं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। उन्होंने बार-बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया था।

तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्ती अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं।

तुनिषा से पहले कई सेलेब्स कर चुके हैं आत्महत्या
तुनिषा से पहले भी कई टीवी और फिल्म एक्टर्स आत्महत्या कर चुके हैं। इसी साल 16 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में आत्महत्या कर ली थी। वैशाली के अलावा प्रत्यूषा बनर्जी, प्रेक्षा मेहता से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक कई नाम हैं, जिन्होंने सुसाइड किया है।

वैशाली ठक्कर- सुसाइड नोट में दोस्त राहुल और उसकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया
ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शोज में नजर आने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी कुछ दिनों पहले सुसाइड कर लिया था। 16 अक्टूबर को एक्ट्रेस का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में उनके घर पर मिला था।

पुलिस की शुरुआती तहकीकात के मुताबिक वैशाली ने फांसी लगाई थी। वैशाली ने सुसाइड नोट में जिम के दोस्त राहुल और उसकी पत्नी दिशा को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। राहुल अभी जेल में है, जबकि दिशा अग्रिम जमानत पर बाहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.