जिम पार्टनर का दावा- सुशांत सिंह राजपूत को शाहरुख ने धोखे में रखकर अवॉर्ड शो में बुलाकर किया अपमानित, सलमान और करन ने भी बर्बाद करने की साजिश रची

सुनील ने बताया- सुशांत को कोई फिल्म ना मिले, इसके लिए करन जौहर ने सलमान के साथ मिलकर साजिश रची थी उन्होंने बताया कि शाहरुख ने अवॉर्ड शो में सुशांत की बेइज्जती की, जबकि कहा था कि वे उनसे करियर और स्ट्रगल पर बात करेंगे

0 990,155

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में लगातार नए-नए दावे सामने आ रहे हैं। अब खुद को उनका जिम पार्टनर बताने वाले सुनील शुक्ला ने कहा कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। अपने आरोपों को लेकर उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है, साथ ही इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की है।

सुनील का कहना है कि सुशांत के फिल्मी करियर को खत्म करने के लिए कुछ लोग लगातार कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि किस तरह एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया और फिर उनका अपमान किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान और करण ने मिलकर उनका करियर बर्बाद करने के लिए साजिश रची थी।

सुशांत के जिम पार्टनर रहे हैं सुनील

  • सुनील के मुताबिक, वे जिम में सुशांत के पार्टनर थे। वे उनसे अक्सर दिल की बातें शेयर किया करते थे। सुनील ने बताया कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान जब शाहरुख ने सुशांत को स्टेज पर बुलाकर उनका अपमान किया था।
  • उन्होंने दावा किया कि आईफा अवॉर्ड्स में सुशांत जब शाहरुख और शाहिद के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे तो शो से पहले शाहरुख ने उनसे बात की थी और उनसे कहा था कि वो स्टेज पर उनसे फिल्म ‘काय पो चे’ के बारे में बात करेंगे। इसके लिए उन्हें एक सिग्नेचर स्टेप को प्रैक्टिस करने को कहा था। इसे लेकर सुशांत बहुत खुश थे।
  • सुनील ने बताया कि इतना ही नहीं शाहरुख ने उनसे ये भी कहा था कि वे उनसे उनके करियर और स्ट्रगल की बात करेंगे। लेकिन स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया। शाहरुख के इस बर्ताव से सुशांत बहुत आहत हुए थे। उन्होंने जिम में आकर कहा था कि भाई मैं वहां गया, मेरे साथ बहुत गलत हो गया, उन्होंने मेरी बेइज्जती कर दी।

सलमान और करन ने की साजिश
सुनील ने बताया कि करन जौहर ने सलमान के साथ मिलकर साजिश रची कि सुशांत को कोई फिल्म ना मिल सके। उन्होंने बताया कि करन ने सुशांत और जैकलीन को फिल्म ‘ड्राइव’ के लिए साइन किया था। लेकिन इस फिल्म के बीच में जैकलीन को रेस-3 में काम करने का मौका मिला। करन ने सुशांत को तो कोई और फिल्म साइन नहीं करने दी, लेकिन जैकलीन को सलमान की फिल्म में काम करने दिया, जिससे ड्राइव की शूटिंग में देर हो गई।

कंगना ने भी सुनील के आरोपों को लेकर ट्वीट किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.