सुशांत सुसाइड केस:पटना एसपी को जबरन क्वारैंटाइन करने पर भड़कीं कंगना रनोट, पूछा- यह क्या गुंडा राज है? पीएम ऑफिस से की मामले में दखल की अपील
कंगना रनोट की टीम ने ट्विटर पर लिखा कि अगर सुशांत को मारने वाले नहीं मिलते हैं तो मुंबई में कोई आउटसाइडर सुरक्षित नहीं रह पाएगा मामले में जांच के लिए विनय तिवारी रविवार को पटना से मुंबई पहुंचे थे, इसके बाद बीएमसी ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन कर दिया
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने गोरेगांव स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन कर दिया है। इस पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि यह क्या गुंडा राज है? साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में दखल देने की अपील की है।
What is this ? Gunda raaj? We want to tell @PMOIndia if we don’t find the culprits who killed SSR, no outsider will ever be safe in Mumbai, criminals are getting more and more empowered, please intervene and take over this case 🙏 https://t.co/bv3LetakJI
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
‘…तो कोई आउटसाइडर मुंबई में सुरक्षित नहीं रह पाएगा’
कंगना रनोट की टीम ने ट्विटर पर लिखा है, “यह क्या है? गुंडा राज? हम पीएमओ इंडिया से कहना चाहते हैं कि अगर हम सुशांत को मारने वालों को नहीं ढूंढ पाते हैं तो मुंबई में कोई भी आउटसाइडर सुरक्षित नहीं रह पाएगा। क्रिमिनल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। कृपया दखल दीजिए और मामले को अपने हाथ में लीजिए।”
कंगना की टीम ने लिखा- सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है
कंगना की टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा है, “इस आदमी (विनय तिवारी) को आईपीएस मेस में जाने की अनुमति नहीं दी गई और जबरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। क्योंकि मुंबई में पप्पू राज चल रहा है। सिर्फ नेपो माफिया ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है।”
This man is not allowed in IPS mess and forcefully quarantined, because Mumbai has Pappu Raj right now, only nepo mafia can treat people like this, shame on @CMOMaharashtra #BabyPenguin #SushantMysteryDeepens https://t.co/xLmO6XgUY9
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
रविवार को विनय तिवारी को किया गया क्वारैंटाइन
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के लिए विनय तिवारी रविवार को पटना से मुंबई पहुंचे थे। इसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी।
उन्होंने लिखा, ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उनकी आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई। अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इस पर महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करूंगा।’
बीएमसी की सफाई- नियम के हिसाब से क्वारैंटाइन किया गया
बीएमसी की ओर से इस मामले में सफाई देते हुए कहा गया, ‘हमने सरकारी आदेशों का पालन करते हुए नियम के मुताबिक तिवारी को क्वारैंटाइन किया। अगर उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो आने वाले समय में उनका स्वाब टेस्ट करवाया जाएगा। राज्य सरकार ने 25 मई को आदेश जारी किया था। इसमें देश में कहीं से भी विमान यात्रा कर आने वाले लोगों के लिए नियम तय किए गए थे। तिवारी भी बिहार से विमान से मुंबई आए थे। लिहाजा उन पर भी यह नियम लागू होता है।’