महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

रिया ने चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया- मैं इस बात से आहत थी कि सुशांत ने 8 जून के बाद उन्हें फोन नहीं किया रिया ने 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट कराने की बात को नकारा, सुशांत के परिवार के आरोपों को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया

0 1,000,230

मुंबई। पिछले दिनों एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और फिल्म-मेकर महेश भट्ट के बीच हुई वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुई थी। इसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखा जा रहा था। दरअसल, यह वायरल चैट 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच तब की है, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर जा चुकी थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से इन पर रिएक्शन मांगा गया तो वे भड़क गईं।

रिया बोलीं- मैं टूट चुकी थी

रिया ने कहा, ‘क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती? मैं टूट चुकी थी। मैं सुशांत से नाराज थी कि उसने मुझे वहां से जाने से रोका नहीं। उसने मुझे वापस कॉल भी नहीं किया। उसने मुझे लगभग अलग कर दिया था। मैं हैरान थी कि वह सिर्फ इसलिए मुझे जाने देना चाहता था, क्योंकि मैं बीमार थी। क्या उसके लिए सब खत्म हो चुका था। इसलिए हां मैंने भट्ट साहब को मैसेज किए थे। मैं टूटी हुई थी। उन्होंने मुझे कहा था कि तुम अपने पिता के बारे में सोचो और जो मैं कह रहा हूं, वह सुनो। भट्ट साहब मुझे चाइल्ड बुलाते हैं। मैसेजेस में भी हैं। उनकी बेटी मेरी उम्र की है। इस पवित्र रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया।’

चैट में रिया ने लिखा था- ‘मैं आगे बढ़ गई हूं।’ जवाब में भट्ट ने उन्हें पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं दोनों के बीच के 9 से 14 जून के चैट भी वायरल हुए थे। इनमें रिया ने महेश भट्ट का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि उन्होंने उन्हें एक बार फिर बचा लिया।

डेटा डिलीट कराने के आरोपों का खंडन किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था। लेकिन खुद रिया ने इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा, “ये आरोप बेबुनियाद हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, वहां कोई हार्ड डिस्क नहीं थी। हो सकता है कि मेरे वहां से जाने के बाद सुशांत की बहन ने किसी को बुलाया हो। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। मुझे यह भी पता नहीं कि सिद्धार्थ पिठानी ने ऐसा कुछ कहा है। मुझे लगता है कि बाकी चीजों की तरह यह भी एक मनगढ़ंत कहानी है।”

सुशांत के परिवार के आरोपों को नकारा
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी, उनकी जिंदगी को पूरी तरह कंट्रोल करने और उनके स्टाफ को बदलने के आरोप लगाए हैं। रिया ने इन दावों को भी झूठा बताया। वे कहती हैं, “मैंने उसकी जिंदगी को कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया। वह मुझसे पहले से सिद्धार्थ पिठानी को जानता था। सैमुअल मिरांडा (मैनेजर) को उसकी बहन प्रियंका ने हायर किया था। केशव (कुक), नीरज (हाउस कीपर) और दीपेश सावंत भी वहां मुझसे पहले से थे। यहां तक कि सुशांत ने उन्हें मुझसे इंट्रोड्यूस कराया था।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.