तांडव के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चल रहा विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती सीरीज के लेकर दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई नेता भी अपना विराेध दर्ज कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाजपा नेताओं ने की बैन करने की मांग
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को बैन करवाने की मुहिम में कई राजनेता खासकर बीजेपी लीडर्स भी शामिल हैं। कपिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल और अलवर से सांसद योगी बालकनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने प्रकाश जावडे़कर को टैग करते हुए इसे बैन करने की मांग की थी। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को हिंदूफोबिक कंटेंट को लेकर कानूनी नोटिस भेजा था।
Filed complaint against Tandav Web Series at Ghatkopar police station.
Police has assured quick investigation, FIR under Sec 295A of IPC, Section 67A of IT Act & Atrocities Act.Producer, Director, Writer, Actors & Amazon to be summoned soon.#BanTandavNow #Boycottandav pic.twitter.com/Apg0hNYZgJ— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
मुंबई में भाजपा विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सासंद मनोज कोटक ने भी ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
विरोध में धरना देंगे राम कदम
राम कदम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में लिखा है वे मेकर्स को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं, जब तक यह नहीं होगा वे विरोध करते रहेंगे। राम कदम ने पोस्ट में लिखा-विवादित तांडव फिल्म प्रसारित करने वाले अमेजन कंपनी के विरोध में कल धरना.. उन्हीं के दफ्तर में निदर्शन तथा उन्हें चेतावनी देंगे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करे।
विवादित तांडव फिल्म प्रसारित करनेवाले #Amazon कंपनी के विरोध में कल धरना.. उन्हीं के दफ्तर में निदर्शन तथा उन्हें चेतावनी देंगे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखानेकी हिम्मत ना करे … उसके पूर्व Amazon पर FIR दर्ज करने की शिकायत bkc पुलिस स्टेशन करेंगे
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
राम कदम लिखते हैं- उसके पूर्व अमेजन पर FIR दर्ज करने की शिकायत बीकेसी पुलिस स्टेशन करेंगे। जूते मारो आंदोलन करते हुए पहुंचेंगे सुबह 11.30 बजे और बाद में अमेजन के दफ्तर जाएंगे.. जब तक ये सारे लोग जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते.. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.. अब हिन्दू समाज सहेगा नहीं।
जुते मारो आदोलन करते हुए पहुंचेंगे सुबह 11.30 बजे. और बाद में bkc Amazon के दफ्तर जाएंगे.. जब तक ये सारे लोग जेल के सलाखों के पीछे नहीं जाते.. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.. अब हिन्दू समाज सहेगा नहीं #banTandavSeries #BoycottTandav
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा जैसे एक्टर्स की अदाकारी से सजी वेब सीरीज ‘तांडव’ शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। हालांकि, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है। सीरीज पर भगवान शिव का अपमान कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह सीरीज जेएनयू की कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग का महिम मंडन कर रही है।
Ali Abbas Zafar is the Director of #Tandav totally based on his LW propaganda, glorifying Tukde Tukde gang n also #ZesanAyyub showed Lord Shiva abusing on the stage. Degrading FoE. #BoycottTandavpic.twitter.com/1Qtu4YTBow
— Ankita Thakur (@ankita_thakur2) January 15, 2021
भगवान शिव का अपमान कैसे किया गया?
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज का एक सीन वायरल हो रहा है। इसमें कॉलेज में हो रहे एक प्ले में मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसे बड़े मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। इतना ही नहीं एक बारगी वे गाली देते भी सुने जा सकते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे कमेंट्स किए
एक यूजर ने सीन शेयर करते हुए लिखा है, “अली अब्बास जफर तांडव के डायरेक्टर हैं, जो पूरी तरह उनके लेफ्ट विंग प्रोपेगेंडा पर आधारित है, टुकड़े-टुकड़े गैंग का महिमा मंडन करती है और जीशान अयूब को शिव की भूमिका में स्टेज पर गाली देते हुए दिखाया गया है। तांडव का बहिष्कार करें।”
Don't want to spread hate as I am hindu and we are really peaceful people. But how dare these ott movies makes the mockery of hindu religion. Can they do the same thing with other religions. #Boycott #Tandav pic.twitter.com/92EelL9Iob
— Bhaskar (@Bhaskar700) January 15, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “नफरत नहीं फैलाना चाहता। मैं हिंदू हूं और हम बहुत ही शांतिप्रिय लोग हैं। लेकिन इन ओटीटी फिल्मों की हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने की हिम्मत कैसे हुई। क्या वे ऐसा ही दूसरे धर्मों के साथ कर सकते हैं।”
एक यूजर की पोस्ट है, “तांडव बुलीवुड की एक कट्टरता है। हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाना, वही गंदे चुटकुले, वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के वाम पंथ के एजेंडे को आगे बढ़ाना। सभी हिंदुओं को एक हो जाना चाहिए। क्योंकि यह हमारा कल्चर, हमारा ट्रेडिशन, हमारी जड़ें हैं।”
#Tandav is yet another bigotry of Bullywood. Same satirizing of Hindu Gods, same filthy jokes, same pushing LW agenda of tukde-tukde gang.
All Hindus must unite because it’s our culture, our tradition, our root!
UNITE & #BoycottTandav pic.twitter.com/ZxzIe5bhEf
— 🌬❄️ (@ChastainxMargot) January 15, 2021
एक यूजर ने लिखा, “डियर प्राइम वीडियो आपने जेएनयू की टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के लिए तांडव पर इतने पैसे क्यों खर्च किए? प्लीज क्रिएटिविटी और आर्ट के नाम पर प्रोपेगेंडा करना बंद करें।”
एक यूजर का विचार है, “मुझे नहीं पता कि आखिर क्यों बॉलीवुड हमेशा हिंदूइज्म और हिंदू भगवानों को टारगेट करता है। हमारे भगवान, हमारा धर्म मनोरंजन के लिए नहीं है। क्या वे अन्य धर्मों (इस्लाम/क्रिस्चियनिटी) के साथ ऐसा कर सकते हैं। यह शर्मनाक है।
वेब सीरीज ‘तांडव’ पर हो रहे विवाद का असर अब इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर पड़ने लगा है। रविवार को करीना कपूर और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। क्योंकि सैफ ने इस विवादित सीरीज में अहम भूमिका निभाई है और कई संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे अपने शूटिंग कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शहर से बाहर गए हैं। दूसरी बार प्रेग्नेंट करीना घर में रहकर अपना ख्याल रख रही हैं।
बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
Maharashtra: BJP MP Manoj Kotak writes to Union Minister for Information and Broadcasting Prakash Javadekar, requesting him to ban web series 'Tandav'.
"It seems that makers of Tandav have deliberately mocked Hindu Gods & disrespected Hindu religious sentiments," he writes. https://t.co/OqhUrdNU4M pic.twitter.com/Ixao1eL2F5
— ANI (@ANI) January 17, 2021
राम कदम ने सीरीज के विरोध में लोगों के एक समूह के साथ तख्तियां लेकर मुंबई में प्रदर्शन भी किया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “तांडव दलित विरोधी और हिंदू धर्म के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत से भरी हुई है।”
बीजेपी सांसद ने प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र
इस बीच बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है, “ऐसा लगता है कि ‘तांडव’ के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।”