नसीरुद्दीन शाह की खरी-खरी:तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुस्लिमों से कहा- खुद से पूछो कि अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशीपन

0 999,179

नसीरुद्दीन शाह बोले हैं और इस बार क्या खूब बोले हैं। उन्होंने भारत में रहने वाले उन मुस्लिमों पर निशाना साधा है, जो अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का जश्न मना रहे हैं। नसीरुद्दीन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने हिंदुस्तानी इस्लाम और दुनिया के बाकी हिस्सों के इस्लाम के बीच फर्क बताया है।

https://www.instagram.com/reel/CTQqXkwIB8W/?utm_source=ig_web_copy_link

नसीरुद्दीन ने सवाल पूछा है कि तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में सुधार चाहते हैं पिछली सदियों जैसे वहशीपन के साथ जीना चाहते हैं। शाह ने कहा, ‘हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ (अलग) रहा है। और खुदा वो वक्त न लाये कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।’

खालिस उर्दू में रिकॉर्ड किया है वीडियो
उर्दू में रिकॉर्ड की गई एक वीडियो क्लिप में शाह ने कहा, ‘हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है, लेकिन भारतीय मुसलमानों के एक तबके का इस बर्बरता का जश्न मानना भी कम खतरनाक नहीं है।’

मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है
उन्होंने आगे कहा, ‘हर भारतीय मुसलमान को खुद से पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफार्म (सुधार), जिद्दत पसंदी (आधुनिकता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.