काली पोस्टर विवाद पर ममता की महुआ को नसीहत: कहा- सोच-समझकर बोलना चाहिए; अब विवाद की जड़ लीना की नई पोस्ट में सिगरेट पीते शिव-पार्वती बने इंसान

0 999,116

डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर ममता बनर्जी ने नसीहत दी है। ममता ने कहा है सार्वजनिक जीवन में हमें लोगों के भावनाओं का ख्याल रखना होता है। सोच-समझकर कोई भी बात बोलनी चाहिए। ममता ने आगे कहा- कामकाज के दौरान कई बार गलती हो जाती है, लेकिन नकरात्मक मुद्धों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

इधर, डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। सुबह 7.15 में की गई इस पोस्ट में शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

लीना बोली- मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं
लीना के पोस्ट आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया। लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और पोस्ट शेयर किया।

यह पोस्ट सुबह 9.41 मिनट पर की गई, जिसमें लीना ने लिखा- देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

मैं अपनी आजादी नहीं छोड़ूंगी
लीना ने 11 बजकर 31 मिनट पर एक और पोस्ट शेयर कर लिखा- ये ट्रोल मेरी आर्टिस्टिक आजादी के पीछे पडे़ हुए हैं। अगर मैंने इस बेदिमाग राइटविंग गुंडों से डरकर अपनी आजादी छोड़ दूंगी, तो इससे दूसरों की आजादी भी चली जाएगी।

भाजपा MLA अग्निमित्रा पॉल बोली- धैर्य की परीक्षा ना लें
लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा- ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे बहुरूपी कहते हैं हम। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारी धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।

देखिए काली का पोस्टर, जिस पर हंगामा मचा है…

5 दिन से देवी काली के पोस्टर पर विवाद जारी
लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर हुआ था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

तमिल डायरेक्टर लीना अब तक 10 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं। वे मादाथी नामक फीचर फिल्म का भी निर्माण कर चुकी हैं।
तमिल डायरेक्टर लीना अब तक 10 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं। वे मादाथी नामक फीचर फिल्म का भी निर्माण कर चुकी हैं।

फिल्ममेकर लीना पर अब तक 4 राज्यों में FIR
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली पोस्टर को लेकर अब तक चार राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में FIR दर्ज हो चुकी है। सभी FIR में लीना के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। अब तक UP के लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर के साथ मध्यप्रदेश के रतलाम और बिहार के मुजफ्फरपुर में लीना पर केस दर्ज किया गया है।

हमारी आजादी पर हमला है- महुआ मोइत्रा

भोपाल में केस दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने TMC नेताओं पर एक कविता के जरिए निशाना साध है। उन्होंने लिखा- सतर्क रहने का असली मतलब क्या होता है? हम कुछ ना बोले, शांत रहे। जबकि वे हमारी आजादी पर हमला कर रहे हैं।

विवाद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री
काली के पोस्टर विवाद में 4 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई। मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए। तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाया जाता है। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद TMC ने खुद को इससे किनारा कर लिया।

महुआ के बयान के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग की है।
महुआ के बयान के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग की है।

 

महुआ के खिलाफ बंगाल में प्रदर्शन, भोपाल में केस
काली के पोस्टर पर बयान देने के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं मध्य प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद महुआ ने कहा कि वे डरने वाली नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.