‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ का नया पोस्टर आया सामने:पझुवूर की रानी नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय, 30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने फिल्म से ऐश्वर्या राय का नया पोस्टर शेयर कर लिखा, "प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा। पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें। PS-1 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" इस पोस्टर में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक देखने लायक है, वे इसमें काफी सुंदर नजर आ रही हैं।

0 999,027

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब बुधवार को मेकर्स ने फिल्म से ऐश्वर्या राय का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ऐश्वर्या राय के किरदार और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है।

प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा, पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें
मेकर्स ने फिल्म से ऐश्वर्या राय का नया पोस्टर शेयर कर लिखा, “प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा। पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें। PS-1 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” इस पोस्टर में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक देखने लायक है, वे इसमें काफी सुंदर नजर आ रही हैं।

मणिरत्नम ने ऐश्वर्या की खूबसूरती का बेहतरीन इस्तेमाल किया: यूजर
पोस्टर सामने आने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस को यह पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स कमेंट कर ऐश्वर्या राय के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “मणिरत्नम और एसएलबी ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया है।”

फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय पझुवूर की रानी नंदिनी के अलावा मंदाकिनी देवी के किरदार में भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म का टाइटल पोस्टर जनवरी 2020 में रिलीज किया गया था।

चियान विक्रम और कार्थी भी लीड रोल में नजर आएंगे
​​​​​​​इसके बाद मार्च में मेकर्स ने फिल्म से ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम और कार्थी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से विक्रम और कार्थी का भी नया पोस्टर जारी किया था। इस फिल्म में आर रहमान ने म्यूजीक दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.