बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी इस डारेक्टर के साथ करेंगी शादी, अभिनेता प्रभाष के साथ थीं रिलेशन की खबरें

सपुर हिट फिल्म बाहुबली से फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी से इस साल के अंत तक शादी करने वाली हैं.

0 999,205

Image result for अनुष्का शेट्टी डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी

दक्षिण भारत की मेगा स्टार फिल्म बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी बहुत जल्द शादी करने वाली हैं. अनुष्का की शादी डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी से इस साल के अंत तक हो जाएगी. दरअसल अनुष्का और बाहुबली के फेमस एक्टर प्रभास के साथ शादी की खबर काफी समय से आ रही थी. अनुष्का की शादी के खबर के साथ ही इस खबर पर विराम लग गया.

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का दिग्गज निर्देशक के राघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि अभी तक अनुष्का और प्रकाश ने इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नही दिया है.

प्रकाश ने 2004 में तेलुगू फिल्म बोम्मालता से शुरू किया करियर

बता दें कि प्रकाश ने 2004 में बच्चों की तेलुगू फिल्म बोम्मालता के साथ अपने निर्देशन के करियर की शुरुवात की थी. 2015 में उन्होंने अपनी तेलुगू-तमिल कॉमेडी फिल्म “साइज जीरो” में अनुष्का के साथ मिलकर काम किया था. बताया जा रहा है कि इसी फिल्म के बाद दोनों के बीच फेयर शुरू हुआ था और कई बार दोनों को साथ स्पॉट गया.

हालांकि अनुष्का के साथ प्रकाश की यह दूसरी शादी है. इससे पहले से उनकी शादी लोकप्रिय बॉलीवुड लेखिका कनिका ढिल्लन से हुई थी. जिन्होंने हाल ही में एक-दूसरे से अलग होने की पुष्टि की है.

Bahubali fame actress Anushka Shetty marry to director Prakash Kovelamudi

निशब्दम के रिलीज होने का इंतजार
अनुष्का की आगामी फिल्म निशब्दम रिलीज होने वाली है. जिसमें उनके अपोजिट आर माधवन ने काम किया है. इसके अलावा फिल्म में अंजलि, शालिनी पांडे और हॉलीवुड अभिनेता माइकल मैडसन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. हाल ही में निशब्दम फिल्म में अनुष्का का पहला पोस्टर लुक सितंबर में रिलीज किया गया था. पोस्टर में अनुष्का एक मूक कलाकार साक्षी की भूमिका में नजर आईं.

वहीं फिल्म में आर माधवन ने मूक-बधिर साक्षी के पति की भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल फिल्म एक हत्यारे की खोज पर आधारित है. फिल्म की पूरी शूटिंग अमेरिका के सिएटल में हुई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.