न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, बेयरस्टो को नहीं मिली टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का एलान कर दिया है. एशेज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को टीम में जगह नहीं मिली है.

0 998,189

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. बेयरस्टो के अलावा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे.

एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले जेसन राय को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं सर्रे के बल्लेबाज ओली पोप की टीम में वापसी हुई है जबकि बेयरस्टॉ की गैरमौजूदगी में जोस बटलर विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

इसके अलावा टीम में ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउले और डोमीनिक सिब्ले को पहली बार टेस्ट में चुना गया है. इंग्लैंड की टीम नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

टेस्ट के अलावा इंग्लैंड की टीम ने टी-20 टीम की भी घोषणा की है. इसमें टॉम बेंटन, पैट ब्राउन, साकिब महमूद और मैट पार्किंसन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट टीम इस प्रकार है:

जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउले, सैम कुरेन, जो डेनली, जैक लीच, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.

टी-20 टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, पैट ब्राउन, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, दाविद मालन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेम्स विंस.

Leave A Reply

Your email address will not be published.