ENG vs WI Live Score: मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के आगे वेस्टइंडीज की टीम 212 रनों पर ढेर हो गई. मैच के Live Score के लिए पेज पर बन रहें.
साउथेम्प्टन. इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 33.1 ओ वरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 45 और क्रिस वोक्स ने 40 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से दोनों विकेट शेनॉन गैब्रियल ने लिए.
51
107
21
100*No one has more #CWC19 runs than Joe Root 👏 pic.twitter.com/wQvfIlzf4k
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अर्धशतक जमा सके. पूरन ने 78 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारकर 63 रन बनाए. उनके अलावा शिमरन हेटमेयर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. जो रूट ने दो और क्रिस वोक्स व लियाम प्लंकेट ने एक-एक विकेट लिया.
वर्ल्ड कप के 19वें मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज की टीम 44.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। उसके लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। उन्होंने 63 रन की पारी खेली। यह वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर है। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए।
जो रूट ने दो विकेट लिए
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी से भी योगदान दिया। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर और कप्तान जेसन होल्डर को आउट किया। हेटमायर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए पूरन के साथ 89 रन की साझेदारी की। वहीं, होल्डर सिर्फ नौ रन बना सके।
रोज बाउल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के आगे वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई. 44.4 ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम 212 रन ही बना सकी. टीम के लिए निकोलस पूरन (63) ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेयमेयर (39), क्रिस गेल (36) और रसेल ने (21) योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट चटकाए.
END OF INNINGS – Shannon Gabriel is the last man to fall!
West Indies are bowled out for 212, as twin pace from Jofra Archer (3/30) and Mark Wood (3/18) rips through their line-up.
Describe that innings with a GIF 🔽
FOLLOW #ENGvWI ▶️ https://t.co/HmtembPBxn pic.twitter.com/xU3gk6YrWU
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की टीम 200 रनों के पार पहुंच चुकी है. निकोलस पूरन 63 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. उनके बाद शेल्टन कॉटरेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए. 41.4 ओवरों टीम का स्कोर 204-8 है.
#EoinMorgan has left the pitch, so Jos Buttler takes the review for him – and gets it right! 🙌
Archer gets his first scalp of the day, and Pooran is dismissed for 63.
FOLLOW #ENGvWI ▶️ https://t.co/HmtembPBxn#WeAreEngland#MeninMaroon pic.twitter.com/88uRMftoud
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. निकोलस पूरन (51) अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे हैं. टीम का स्कोर 161-5 (34) है. इससे पहले हेटमेयर (39) और कप्तान जेसन होल्डर (9) को जोए रूट ने चलता किया.
बल्लेबाजी में फेल हो गए आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड की गेंद पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच लिया। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। वहीं, आदिल रशीद के ओवर में लगातार दो छक्के भी लगाए थे। रसेल को एक जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा सके।
तीसरे ओवर में ही विंडीज को पहला झटका लगा
इससे पहले वेस्टइंडीज को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा। क्रिस वोक्स ने इविन लेविस को दो रन के निजी स्कोर बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रिस गेल और होप ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। गेल 41 गेंद पर 36 रन बनाकर लियम प्लंकेट की गेंद पर आउट हुए। होप ने 30 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। वे मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
रसेल-लेविस की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। वेस्टइंडीज ने तीन बदलाव किए। इविन लेविस, शेनॉन ग्रैब्रिएल और आंद्रे रसेल की वापसी हुई। उसने डैरेन ब्रावो, केमार रोच और एश्ले नर्स को टीम से बाहर किया।
दोनों टीमें :
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लेविस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, शेनॉन ग्रेब्रिएल, ओशेन थॉमस।