कर्नाटक / कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार, कहा- भाजपा को मिशन में सफलता के लिए बधाई
डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया- मैं भाजपा की बदले की राजनीति का शिकार हुआ प्रवर्तन निदेशालय पिछले 4 दिन से डीके शिवकुमार से पूछताछ कर रहा था डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से विधायक, येदियुरप्पा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे
बेंगलुरु. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार (57) को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने इस मामले में कांग्रेस नेता से 4 बार पूछताछ की थी। जांच एजेंसी का कहना था कि शिवकुमार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (एमएलपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया।
मेरे खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित- शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने मंगलवार रात एक ट्वीट किया- मैं अपने भाजपा के अपने साथियों को मुझे गिरफ्तार करने के मिशन में सफलता के लिए बधाई देता हूं। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के केस राजनीति से प्रेरित हैं। मैं भाजपा की बदले की राजनीति का शिकार हुआ हूं। मैं अपनी पार्टी, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरा भगवान और अपने देश की न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है। मुझे भरोसा है कि मैं बदले की इस राजनीति में कानूनी और राजनीतिक तौर पर विजेना बनूंगा।
Ramalinga Reddy, Congress on arrest of #DKShivakumar: This is 100% politically motivated. Central government is misusing Income Tax Dept, ED, Reserve Bank of India, Election Commission, everything. Since 5 years they are doing this. They are killing democracy. pic.twitter.com/67tGeJ6wIC
— ANI (@ANI) September 3, 2019
बुधवार को कोर्ट में पेश होंगे शिवकुमार
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा से वर्तमान विधायक डीके शिवकुमार से मंगलवार को भी ईडी ने पूछताछ की। ईडी उनसे कस्टडी में पूछताछ करना चाहती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दर्ज हुआ था केस
शिवकुमार ने कहा था कि वह पूछताछ में उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की जांच में वे पूरा सहयोग कर रहे हैं। ईडी ने शिवकुमार, नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में एक कर्मचारी और अन्य के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक के बड़े नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद से ही जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली में आरएमएल अस्पताल के बाहर डीके शिवकुमार का एक समर्थक रोने लगा और अपनी शर्ट तक फाड़ ली.
#WATCH Delhi: A supporter of Congress leader DK Shivakumar cries and tears off his clothes outside RML Hospital where the leader has been taken for medical tests. DK Shivakumar has been arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/BHvgr8hNSF
— ANI (@ANI) September 3, 2019
Karnataka: Congress workers protest against the arrest of DK Shivakumar by Enforcement Directorate (ED), near the Mahatma Gandhi statue in Bengaluru. pic.twitter.com/24oPHrlwTL
— ANI (@ANI) September 3, 2019