नड्डा ने बंगाल में लॉन्च किया सोनार बांग्ला कैंपेन, 2 करोड़ लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव, 30 हजार सजेशन बॉक्स लेकर घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

इस अभियान के तहत भाजपा बंगाल की जनता से सोनार बांग्ला के सपने को लेकर संवाद करेगी। इस अभियान के लिए सुझाव इकट्ठा करने के लिए डिजिटल माध्यम जैसे मोबाइल या टैबलेट के जरिए भी लोगों के सुझाव जमा किए जाएंगे।

0 999,116

कोलकाता, पीटीआइ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के पार्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत दो करोड़ लोगों से सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे जिनका उपयोग भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी। नड्डा ने कहा कि ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा। जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे।

– बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी: जेपी नड्डा

– भाजपा ने चुनाव के क्रम में आगे बढ़ते हुए बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है। इस क्रम में आज एक कदम उठाते हुए ‘लोखो सोनार बांग्ला’ इस लक्ष्य को लेकर हम चले हैं: जेपी नड्डा

वहीं, बैरकपुर में पुलिस ने इस यात्रा को अनुमति नहीं दी है। पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे। नड्डा बैरकपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

सोनार बांग्ला के लिए नड्डा का प्लान
1. घोषणा पत्र में जनता की आशाएं शामिल करने की कोशिश

नड्डा ने कहा, “हमें बंगाल की संस्कृति के बारे में सोचना है। हम सुनते रहे हैं कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचता है। बंगाल की महान विभूतियों के विजन को ध्यान में रखकर सोनार बांग्ला कैसे बनाया जा सकता है। इसे हमें सोचना है। सोनार बांग्ला कैंपेन की बात करें तो हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में किस तरह से योगदान कर सकती है। हम उसकी आशाओं का समावेश करना चाहते हैं।’

2. बंगाल की जनता से ही पूछेंगे सोनार बांग्ला बनाने का रास्ता
उन्होंने कहा, ‘बंगाल की प्रबुद्ध जनता जानती है कि सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है। उनके विचारों को शामिल करने के लिए हम उन्हें जोड़ रहे हैं। हम 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे। हम पूरे बंगाल में 30 हजार सजेशन बॉक्स उपलब्ध करवाएंगे। सभी विधानसभाओं में 100 सुझाव पेटियां रखी जाएंगी। 50 एक अलग-अलग जगहों पर रहेंगी और 50 पेटियां कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे।’

3. एक महीने तक सुझाव बटोरे जाएंगे, फिर बनेगी रणनीति
नड्डा ने बताया, ‘सभी 294 विधानसभाओं में LED रथ चलाएंगे। इसके जरिए डिजिटली जनता सुझाव दे सकती है। एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिस पर मिस कॉल, वॉट्सऐप के जरिए हम अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट भी है, जिस पर आप सुझाव दे सकते हैं। 3 मार्च से 30 मार्च तक हर विधानसभा में हम सुझाव लेंगे।’

4. केंद्र की योजनाओं का लाभ बंगाल तक पहुंचाएंगे
भाजपा अध्यक्ष बोले, ‘हमारी सरकार आएगी तो पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी। इसके साथ पुरानी किश्त भी देंगे। इसका 73 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। आयुष्मान योजना का लाभ बंगाल की जनता तक पहुंचाएंगे। 4 करोड़ 67 लाख लोगोें को आयुष्मान भारत योजना के तहत सीधा फायदा मिलेगा।’

5. कटमनी, भ्रष्टाचार से मुक्त बंगाल बनाएंगे
उन्होंने कहा, ‘हम बंगाल में नई संस्कृति देने वाले हैं। नो कटमनी, भ्रष्टाचार मुक्त विकास युक्त बंगाल देने वाले हैं। रिफ्यूजी के लिए एजुकेशन, हेल्थ पर जोर देंगे। स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। नक्सलवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे। अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट संस्कृति को रोकेंगे। बंगाल के हुनर खत्म करने की कोशिश की गई, उसे दोबारा स्थापित करेंगे। लोकल का प्रोडक्ट ग्लोबल में भेजने की कोशिश होगी।’

नड्‌डा इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सुबह 10 बजे : सोनार बांग्ला क्राउडसोर्सिंग प्रोग्राम को लॉन्च किया।
दोपहर 1 बजे : RBC कॉलेज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना करने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे : जूट मिल मजदूर के घर खाना खाएंगे।
दोपहर 2:45 बजे : आनंदपुरी मंदिर में पूजा करेंगे।
दोपहर 3 बजे : आनंदपुरी में एक रैली को संबोधित करेंगे।
शाम 4:27 बजे : मंगल पांडे को श्रद्धांजलि देंगे।
शाम 7 बजे : बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक में शामिल होंगे।

दोपहर में लगभग 1.30 बजे नड्डा वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जाएंगे और जूट मिल में काम करने वाले सख्श के घर भोजन करेंगे। बता दें कि राज्य में जूट मिलों का कुप्रबंधन और जूट मिल में काम करने वाले श्रमिकों की खराब जीवनशैली चुनावी मुद्दों बन गई है। राज्य की जूट मिलों में 3 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं। ऐसे में नड्डा मजदूर वर्ग को संदेश देने की कोशिश करेंगे की पार्टी उनके मुद्दों को गंभीर से ले रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया की भाजपा अध्यक्ष इसके अलावा वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और लेखक बिभूति भूषण बंद्योपाध्याय के आवास पर भी जाएंगे। उनका वुद्धिजीवियों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा वे बैरकपुर में 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे को भी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.